IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने 1000वें आईपीएल मैच में मचाया शतकीय धमाल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 21 साल के युवा बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के छक्के छुड़ाते हुए शानदार शतक जड़ा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

आईपीएल में पहला शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • यशस्वी जायसवाल ने खेली 62 गेंद में 124 रन की पारी
  • जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक
  • धमाकेदार शतक के साथ किया ऑरैंज कैप पर कब्जा
Yashasvi Jaiswal First IPL Century: मुंबई में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में बल्ले से धमाल मचाते हुए आतिशी शतक जड़ दिया। पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 124(62) रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 चौके और 8 छक्के जड़े।
संबंधित खबरें

53 गेंद में यशस्वी ने जड़ा पहला शतक

संबंधित खबरें
पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने इस सिलसिले को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जारी रखा और पहले 32 गेंद में अर्धशतक और अगली 21 गेंदों में अपना पहली शतक 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। अंत में वो 62 गेंद में 124 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े।
संबंधित खबरें
End Of Feed