IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने टी20 में इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
Yuzvendra Chahal, 300 wickets in T20: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का विकेट चटकाकर टी20 फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए।
हैरी ब्रूक के विकेट का जश्न मनाते स्पिनर युजवेंद्र चहल( साभार IPL/BCCI)
हैदराबाद: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक स्पेशल उपलब्धि हासिल कर ली। चहल ने इंग्लैंड के धाकड़ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल के नाम 300 विकेट हो गए हैं। इसके बाद टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन 287 विकेट के साथ दूसरा पायदान पर हैं। वहीं तीसरे पायदान पर पीयूष चावला 276 विकेट के साथ काबिज हैं। अमित मिश्रा 272 विकेट के साथ चौथे पायदान हैं। 256 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार साझा रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
ऐसा है चहल का टी20 में गेंदबाजी रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 132 मैच में 168* विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अबतक खेले 75 मैच में 91 विकेट लिए हैं। वहीं 42 विकेट उन्होंने घरेलू टी20 मैचों में चटकाए हैं। चहल ने 265वें टी20 मैच में लगभग 24 के औसत और 7.5 की इकोनॉमी के साथ 300 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 बार पारी में चार विकेट और 2 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 18.8 का है।
चहल बने टी20 में तिहरा शतक जड़ने वाले 16वें खिलाड़ी
चहल टी20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो(615), राशिद खान(530), सुनील नरेन(479), इमरान ताहिर(469), शाकिब अल हसन(451), वहाब रियाज(413), लसिथ मलिंगा(390), आंद्रे रसेल(390),सोहेल तनवीर(389), शाहिद अफरीदी(347), मोहम्मद नबी(331), समित पटेल(321), क्रिस जॉर्डन(315), किरोन पोलार्ड(312), आंद्रे टाई(301) इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited