IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने टी20 में इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Yuzvendra Chahal, 300 wickets in T20: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का विकेट चटकाकर टी20 फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए।

हैरी ब्रूक के विकेट का जश्न मनाते स्पिनर युजवेंद्र चहल( साभार IPL/BCCI)

हैदराबाद: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक स्पेशल उपलब्धि हासिल कर ली। चहल ने इंग्लैंड के धाकड़ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल के नाम 300 विकेट हो गए हैं। इसके बाद टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन 287 विकेट के साथ दूसरा पायदान पर हैं। वहीं तीसरे पायदान पर पीयूष चावला 276 विकेट के साथ काबिज हैं। अमित मिश्रा 272 विकेट के साथ चौथे पायदान हैं। 256 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार साझा रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

End Of Feed