IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, बने आईपीएल इतिहास से सबसे सफल गेंदबाज

युजवेंद्र चहल रविवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विकेटों का चौका जड़कर आईपीएल इतिहास में साझा रूप से सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 142वें मैच में हासिल की।

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
चहल बने आईपीएल में साझा रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ चटकाए 29 रन देकर 4 विकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की रेस में पांचवें नंबर पर लौटे

Most Wickets in IPL history: आईपीएल 2023 में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान राजस्थान को आखिरी गेंद में 4 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था। जो कि जीत के लिए छोटा साबित हुआ और राजस्थान को आखिरी गेंद में हार का मुंह देखना पड़ा।

29 रन देकर चटकाए चार विकेट

215 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। चहल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। लेकिन अंतिम ओवर में हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद मैच हैदराबाद के पाले में चला गया। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर चहल आईपीएल इतिहास में ड्वेन ब्रावो के साथ साझा रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

142वें मैच में चहल बने सिरमौर

चहल ने आईपीएल करियर के 142 वें मैच की 141 पारियों में 183 विकेट 21.61 के औसत, 7.65 की इकोनॉमी और 16.95के स्ट्राइर टेस से हासिल किए हैं। उन्होंने पारी में पांच बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट चटकाए हैं। 40 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं ब्रावो को 183 मैच अपने नाम करने के लिए 161 मैच की 158 पारियों में गेंदबाजी करनी पड़ी थी। उन्होंने 183 विकेट 23.82 के औसत, 8.38 की इकोनॉमी और 17.05 के स्ट्राइक रेट से लिए हैं। दो बार उन्होंने पारी में चार विकेट चटकाए। 22 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

बराबरी पर पहुंचकर भी है ब्रावो से आगे

युजवेंद्र चहल को आईपीएल इतिहास में ऑलटाइम नंबर वन गेंदबाज बनने के लिए एक विकेट की दरकार है। चहल ब्रावो की बराबरी पर जरूर हैं लेकिन उन्होंने उनकी बराबरी कम मैच खेलकर की है। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट आरसीबी के लिए खेलते हुए बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चटकाए हैं। ऐसे में उनकी उपलब्धि और बड़ी हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited