आईपीएल 2023 में हो रही इस चीज से हैरान-परेशान हैं पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान

IPL 2023, Zaheer Khan: जहीर खान ने कहा कि वह इस बात को लेकर ‘हैरान’ हैं कि कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें’ लग रही हैं।

जहीर खान चोटिल गेंदबाजों को लेकर परेशान (AP File)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में चोटिल होते गेंदबाज
  • हैरान हैं पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान
  • जहीर खान ने दिल की बात सामने रखी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर ‘हैरान’ हैं कि कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें’ लग रही हैं।

संबंधित खबरें

कई महीनों से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटों के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। चाहर ने मौजूदा आईपीएल में वापसी की लेकिन पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच में कुछ मैच नहीं खेल पाए जबकि प्रसिद्ध को पीठ से संबंधित परेशानी हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया।

संबंधित खबरें

जहीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं। आपने गेंदबाजों का जिक्र किया लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं। यह मेरी समझ से परे है और निश्चित तौर पर इसका संयोजन से कुछ लेना-देना है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed