IPL 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली के दोस्त और आरसीबी में साथी खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन की आशा जताई है।

AB De Villiers Virat Kohli

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • एबी डिविलियर्स ने की है विराट कोहली के बारे में बड़ी भविष्यवाणी
  • एबीडी का मानना है विराट करेंगे इसबार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • पिछले सीजन विराट ने जड़े थे 639 रन
चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने उम्मीद जताई है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के उनके पूर्व साथी विराट कोहली शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पैंतीस वर्षीय कोहली ने लगभग पिछले दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।

अविश्वसनीय रहा है विराट कोहली का करियर

डिविलियर्स ने कोहली के आईपीएल करियर को अविश्वसनीय करार दिया। आरसीबी के इस बल्लेबाज में आईपीएल में अभी तक 200 मैच में 7263 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'दिग्गज किंग कोहली, 7000 से अधिक रन, 200 आईपीएल मैच, यह वास्तव में अविश्वसनीय है। विराट वापसी करेगा। हमें उनकी बहुत कमी खली। हम आगामी सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं।'

पिछले सीजन खूब चला था विराट का बल्ला

विराट कोहली के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। विराट ने 14 मैच की 14 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 53.25 के औसत और 139.70 के स्ट्राइकरेट से 639 रन बनाए थे। जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। विराट कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की आशा इस बार फैन्स को है और यही बात एबी डिविलियर्स भी कह रहे हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited