IPL 2024 Auction Streaming Live App: इन OTT प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण

jiocinema (जिओसिनेमा ) TV IPL Auction Live 2024, IPL Nilami Streaming Live OTT App, Indian Premier League Watch Online Free:आईपीएल 2024 का ऑक्शन पहली बार देश से बाहर खेला जाएगा। इस ऑक्शन में 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। ऑक्शन में 10 टीम 77 स्लॉट को भरने के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस ऑक्शन में वर्ल्ड कप के कई बड़े नाम चर्चा में हैं। जानिए इस बार के आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट आप कब और कहां देख सकते हैं।

आईपीएल ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-Timesnownavbharat)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 ऑक्शन
  • आईपीएल नीलामी इस बार दुबई में हो रही है
  • पहली बार देश से बाहर आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी

IPL 2024 Players Auction LIVE Streaming Watch Online: आईपीएल ऑक्शन 2024 19 दिसंबर को होने जा रहा है। इस बार ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 214 भारतीय और 119 ओवरसीज खिलाड़ी हैं। आईपीएल की 10 टीम 77 स्लॉट को भरने के लिए आपस में भिड़ेगी। 77 में से 30 खिलाड़ी ओवरसीज हैं। सबसे ज्यादा पैसा (पर्स) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास है, जबकि सबसे कम पैसा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास है।

इस बार 23 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर रखा है, जबकि 13 खिलाड़ी 1.5 करोड़ की बेस प्राइस पर उपलब्ध रहेंगे। 2 करोड़ की बेस प्राइस में पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम हैं। यदि आप भी दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन का गवाह बनना चाहते हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें।

End Of Feed