IPL 2024 Award Winner's Full List: केकेआर की खिताबी जीत के बाद किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड, ये है पूरी लिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) को धमाकेदार अंदाज में 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड?
सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अंत रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 113 रन पर ढेर करने के बाद केकेआर ने जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य को 10.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया और खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया। कोलकाता की तीसरी खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी अवार्ड मिले। जानिए कौन से खिलाड़ियों को मिला साल 2024 के आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड?
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match Award in Final)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क पहले क्वालीफायर में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। स्टार्क आईपीएल के प्लेऑफ राउंड में एक से ज्यादा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
सुनील नरेन-मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ( IPL 2024 Most Valuable Player)
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरने को आईपीएल 2024 का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया। सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए सीजन में 488 रन 34.85 के औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए। साथ ही 17 विकेट 21.64 के औसत से अपने नाम किए। नरेन को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद-फेयर प्ले अवार्ड( Fair Play Award)
पैट कमिंस की कप्तानी में खिताब गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2024 के लिए फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।
ऑरेंज कैप-विराट कोहली (Orange Cap Winner)
आरसीबी के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विराट कोहली ने 15 मैच में 61.75 के औसत और 154.69 के स्ट्राइकरेट से 741 रन बनाए। उनके बाद रनों की रेस में दूसरे पायदान पर 583 रन के साथ सीएसके के रुतुराज गयकवाड़ रहे। विराट ने करियर में दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। विराट कोहली को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
पर्पल कैप-हर्षल पटेल ( Purple Cap Winner)
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हर्षल ने सीजन में 14 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे। हर्षल ने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की है। हर्षल पटेल को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर-नीतीश रेड्डी( Emerging Player of the year IPL 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को आईपीएल 2024 का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। नीतीश ने सीजन में 13 मैच की 11 पारियों में 33.67 के औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। नाबाद 76 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसी दौरान उन्होंने 13 मैच की 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। नीतीश को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
मैक्सिमम सिक्सेस अवार्ड-अभिषेक शर्मा( Maximum Sixes Award)
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। अभिषेक ने 16 मैच में 484 रन 204.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए और इस दौरान 42 छक्के जड़े। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन रहे दोनों के बल्ले से 38-38 छक्के निकले।
मैक्सिमम फोर अवार्ड- ट्रेविस हेड (Maximum Fours Award)
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड रहे। हेड ने सीजन में सबसे ज्यादा 64 चौके जड़े। इस रेस में हेड के बाद दूसरे पायदान पर 62 के आंकड़े के साथ विराट कोहली रहे। हेट को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
बेस्ट कैच-रमनदीप सिंह (Best Catch IPL 2024)
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर अर्शिन कुलकर्णी का कैच पकड़ने के लिए रमनदीप सिंह ने पीछे की तरफ करीब 20 मीटर की दौड़ लगाई। इस कैच को देखकर एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर लिए इस कैच को सीजन का सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। रमनदीप को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
बेस्ट स्ट्राइकर-जैक मेगर्क फ्रेजर (Best Striker IPL 2024)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज जैक मेगर्क फ्रेजर को सीजन का बेस्ट स्ट्राइकर अवार्ड दिया गया। मैगर्क ने सीजन में 9 मैच में सबसे ज्यादा 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। फ्रेजर को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
बेस्ट पिच एंड ग्राउंड अवार्ड- हैदराबाद (Best Pitch & Ground Award)
सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को सीजन की बेस्ट पिच और ग्राउंड का अवार्ड दिया गया। हैदराबाद के स्टाफ को 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited