IPL 2024 Award Winner's Full List: केकेआर की खिताबी जीत के बाद किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड, ये है पूरी लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) को धमाकेदार अंदाज में 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड?

सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अंत रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 113 रन पर ढेर करने के बाद केकेआर ने जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य को 10.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया और खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया। कोलकाता की तीसरी खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी अवार्ड मिले। जानिए कौन से खिलाड़ियों को मिला साल 2024 के आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड?

फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match Award in Final)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क पहले क्वालीफायर में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। स्टार्क आईपीएल के प्लेऑफ राउंड में एक से ज्यादा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

सुनील नरेन-मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ( IPL 2024 Most Valuable Player)

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरने को आईपीएल 2024 का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया। सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए सीजन में 488 रन 34.85 के औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए। साथ ही 17 विकेट 21.64 के औसत से अपने नाम किए। नरेन को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed