IPL 2024 Playoffs Teams: प्लेऑफ की चार टीमें तय, यहां देखिये कौन कितने मैच जीतकर पहुंचा

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच शनिवार को बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले के बाद आईपीएल 2204 के प्लेऑफ राउंड में पहुंचने वाली टीम का नाम तय हो गया। लेकिन किसकी किससे कब होगी भिड़ंत इसके लिए करना होगा इंतजार।

आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें(साभार IPL/BCCI)

बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच करो या मरो के मुकाबले में बाजी आरसीबी के हाथ लगी। इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को 18 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी थी और सीएसके को 201 रन बनाने थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 191 रन बना सकी और आरसीबी ने 27 रन से मैच अपने नाम किया और प्लेऑफ में भी लगातार छठी जीत के बाद एंट्री कर ली।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच करो या मरो के मुकाबले से पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो चुकी थीं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। ऐसे में चौथी टीम का नाम सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के परिणाम टिक गया था और आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद हासिल कर लिया।

रविवार के मुकाबलों के बाद तय होगा कौन किस पायदान पर

प्लेऑफ राउंड में किस टीम की किसके साथ भिड़ंत होगी ये बात रविवार को खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों के परिणाम के बाद तय होगी। रविवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर को भिड़ंत होगी।

End Of Feed