IPL 2024: 41 साल के अमित मिश्रा ने वापसी करते ही तोड़ा सुनील नरेन का रिकॉर्ड, बने आईपीएल के तीसरे सबसे सफल बॉलर

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 41 वर्षीय अमित मिश्रा ने रियान पराग का शिकार करके सुनील नरेन को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेटों की रेस में पीछे छोड़ दिया है।

अमित मिश्रा(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • अमित मिश्रा ने आईपीएल में 41 साल की उम्र में चटकाया विकेट
  • 350 दिन बाद आईपीएल में अपने नाम किया विकेट
  • आईपीएल में विकेटों की रेस में सुनील नरेन को पीछे छोड़ा

लखनऊ: भारत के स्टार स्पिनर रहे अमित मिश्रा शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे। मिश्रा जी ने 41 वर्ष की उम्र को धत्ता दिखाते हुए अपने पहले ही ओवर में पिच पर पैर जमा चुके रियान पराग को अपनी फिरकी में फांसकर पवेलियन वापस भेज दिया। मिश्रा जी के पहली गेंद पर पराग ने छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो उनके जाल में फंस गए और बाउंड्री पर खड़े आयुष बदोनी के हाथों लपके गए।

350 दिन बाद चटकाया आईपीएल में विकेट

मिश्रा जी ने 350 दिन लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में विकेट चटकाया और विकेटों की रेस में सुनील नरेन को पीछे छोड़ दिया। अमित मिश्रा के खाते में 162 मैच में 174 विकेट हो गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट टचकाने वाले प्लेयर्स में मिश्रा भुवनेश्वर कुमार की बराबरी पर पहुंच गए हैं। दोनों के खाते में 174-174 विकेट हैं। वहीं नरेन 173 विकेट के साथ पीछे छूट गए हैं।

आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे सफल बॉलर

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स की सूची में साझा रूप से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। चहल ने अबतक 200 विकेट आईपीएल में अपने नाम किए हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर साझा रूप से 183 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो और पीयूष चावला हैं। वहीं अमित मिश्रा भुवनेश्वर कुमार के साथ 174 विकेट के साथ साझा रूप से तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। वहीं चौथे स्थान पर 173 विकेट के साथ सुनील नरेन और रविचंद्रन अश्विन हैं।

End Of Feed