IPL 2024: आरसीबी की कमजोर कड़ी हुई पहले ही मुकाबले में मजबूत, सीएसके के गेंदबाजों को दिया कूट
आरसीबी की आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में लाज अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए आतिशी साझेदारी करके बचा ली। इन दोनों को टीम की सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा था।
अनुज रावत और दिनेश कार्तिक( साभार IPL/BCCI)
- अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बचाई आरसीबी की लाज
- चेन्नई के खिलाफ 78 रन पर आरसीबी ने गंवा दिए थे 5 विकेट
- रावत-कार्तिक ने 50 गेंद पर 95 रन की साझेदारी कर पहुंचाया 173/6 तक
कार्तिक-रावत ने बचाई आरसीबी की लाज
आरसीबी ने 42 रन के स्कोर पर आरसीबी ने 3 और 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। विराट(21), पाटीदार(0), ग्लेन मैक्सवेल(0),और कैमरून ग्रीन(18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाजों अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 95 रन की साझेदारी करके टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। रावत और कार्तिक की आतिशी साझेदारी की बदौलत ही आरसीबी सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। अनुज रावत ने 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली और पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वहीं कार्तिक 26 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
अनुज रावत नहीं पूरा कर पाए अर्धशतक
अनुज रावत ने मोर्चा संभालते हुए सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वो दुर्भाग्यशाली रहे कि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े। दूसरे छोर से कार्तिक ने 26 गेंद में 38 रन बनाकर धमाल मचाया।
दोनों के लिए फीका रहा था पिछला सीजन
कार्तिक और अनुज को आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा था। लेकिन दोनों वे सीजन के पहले ही मुकाबले में इस बात को गलत साबित कर दिया। पिछले सीजन दोनों का बल्ला नहीं चला था। आईपीएल 2023 में अनुज 9 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 30.33 के औसत और 128.17 के स्ट्राइकरेट से 91 रन बना सके थे। 29* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वहीं कार्तिक के बल्ले से 13 मैच में 11.67 के औसत से केवल 140 रन निकले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: सफेद कोट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता? जानें क्या है इसका महत्व
रोहित के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बरकरार, इस दिन होगा मुंबई की टीम का ऐलान
Vijay Hazare Semifinal Live Streaming: कब और कहां देखें विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
बीसीसीआई ने ढूंढा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बली का बकरा? इनके ऊपर गिर सकती है गाज
ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited