IPL 2024: आरसीबी की कमजोर कड़ी हुई पहले ही मुकाबले में मजबूत, सीएसके के गेंदबाजों को दिया कूट

आरसीबी की आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में लाज अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए आतिशी साझेदारी करके बचा ली। इन दोनों को टीम की सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा था।

अनुज रावत और दिनेश कार्तिक( साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बचाई आरसीबी की लाज
  • चेन्नई के खिलाफ 78 रन पर आरसीबी ने गंवा दिए थे 5 विकेट
  • रावत-कार्तिक ने 50 गेंद पर 95 रन की साझेदारी कर पहुंचाया 173/6 तक

Anuj Rawat Dinesh Karthik Partnership: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही मुकाबले में आरसीबी के टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। आरसीबी के KGF(कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फॉफ डुप्लेसी) सीजन के पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी की अनुभवी जोड़ी उतरी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी 23 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

कार्तिक-रावत ने बचाई आरसीबी की लाज

आरसीबी ने 42 रन के स्कोर पर आरसीबी ने 3 और 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। विराट(21), पाटीदार(0), ग्लेन मैक्सवेल(0),और कैमरून ग्रीन(18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाजों अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 95 रन की साझेदारी करके टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। रावत और कार्तिक की आतिशी साझेदारी की बदौलत ही आरसीबी सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। अनुज रावत ने 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली और पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वहीं कार्तिक 26 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

अनुज रावत नहीं पूरा कर पाए अर्धशतक

अनुज रावत ने मोर्चा संभालते हुए सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वो दुर्भाग्यशाली रहे कि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े। दूसरे छोर से कार्तिक ने 26 गेंद में 38 रन बनाकर धमाल मचाया।

End Of Feed