IPL 2024: आशुतोष शर्मा ने पहले तीन मैच में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपने आईपीएल में डेब्यू के बाद लगातार तीन मैचों में वो कारनामा कर दिखाया और वो कई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

आशुतोष शर्मा

मुख्य बातें
  • राजस्थान के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने खेली 16 गेंद में 31 रन की पारी
  • लगातार तीसरे मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे
  • तीसरी बार आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए जड़े 30+ रन
Ashutosh Sharma: पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले वाले 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में 17 गेंद में 31 रन की पारी के साथ आईपीएल करियर का आगाज करने वाले आशुतोष का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली। इसी आतिशी सिलसिले को उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को भी जारी रखा और 16 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर टीम को 103/6 के स्कोर से 147/8 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

सीजन में बनाए हैं 197.71 के स्ट्राइक रेट से रन

इसके साथ ही आशुतोष शर्मा के नाम आईपीएल इतिहास में पहले तीन मैच में 8वें या उससे निचले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 30 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उनसे पहले और कोई खिलाड़ी ऐसा आईपीएल के पहले तीन मैच में नहीं कर सका। आईपीएल 2024 में अबतक खेले तीन मैच में आशुतोष शर्मा ने तीन पारियों में 95 रन 47.50 के औसत और 197.91 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े हैं।

20 लाख रुपये में हुए थे नीलाम

मध्यप्रदेश और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल चुके आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 20 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। लगातार तीन मैच में अपनी आतिशी पारियों के बल पर उन्होंने यह तो साबित कर दिया है कि पंजाब ने गलत दांव नहीं लगाया है।
End Of Feed