IPL 2024 Auction Date, Time: कब और कहां होगा आईपीएल ऑक्शन, 77 स्लॉट के लिए भिड़ेंगी 10 टीम

IPL 2024 Auction Date, Time, Venue, Teams: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन पहली बार देश से बाहर दुबई में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 टीम 77 स्लॉट को भरने के लिए आपस में जद्दोजहद करती नजर आएंगी। ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

आईपीएल ऑक्शन तारीख और समय (साभार-TimesNowDigital)

IPL 2024 Auction Date, Time, Venue, Teams: आईपीएल 2024 का ऑक्शन पहली बार देश से बाहर हो रहा है। इस बार 333 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला ऑक्शन की टेबल पर होना है, जिसमें 77 स्लॉट को भरने के लिए 10 बड़ी टीम आपस में भिड़ेंगी। 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 119 ओवरसीज खिलाड़ी हैं। इसमें से 116 कैप्ड खिलाड़ी हैं जबकि 215 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट नेशन के हैं।

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई चेहरे इस आईपीएल ऑक्शन की रौनक बढ़ाते नजर आएंगे। मसलन रचिन रवींद्र, जेराल्ड कोएट्जे और अजमतु्ल्लाह ओमरजई जैसे नाम पर फ्रैंचाइजी जम कर पैसों की बारिश कर सकती है। कुल पैसों की बात करें तो 262.95 करोड़ रुपये में 77 स्लॉट को भरने की प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें से सबसे ज्यादा पैसे 38.15 करोड़ गुजरात के पास है। सबसे कम पैसा 13.15 करोड़ लखनऊ के पास है। यदि आप भी रातों-रात खिलाड़ियों के भाग्य को बदलते देखने का गवाह बनना चाहते हैं तो इससे पहले जान लीजिए कि इस बार का आईपीएल ऑक्शन कब और कितने बजे शुरू होगा।

End Of Feed