IPL 2024 Auction Unsold Players: इन खिलाड़ियों का अधूरा रह गया आईपीएल 2024 खेलने का सपना

IPL 2024 unsold players list: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें सीजन के लिए आयोजित किए गए ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका इस टूर्नामेंट खेलने का सपना अधूरा रह गया।

आईपीएल ऑक्शन 2024 (फोटो- ICC/IPL Twitter)

IPL 2024 unsold players list: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस निलामी में कुल 74 खिलाड़ी बिके हैं। ऑक्शन में जहां कई युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली है वहीं दूसरी ओर ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका इस साल आईपीएल खेलने का सपना अधूरा रह गया है। इसमें जोश हेजलवुड, दुशमंता चमीरा जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का हालांकि अब भी सफर समाप्त नहीं हुआ है। ये चाहें तो आईपीएल के बीच में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर शामिल हो सकते हैं।

आईपीएल निलामी में नहीं बिके ये खिलाड़ी (IPL 2024 Auction Unsold players List)

करुण नायर (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

End Of Feed