IPL 2024 के बीच टीमों के लिए आई बुरी खबर, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी
England players to not play in IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में आगे चल रही टीमों को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि टीम के खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे।
इंगलैंड के प्लेयर्स (फोटो- AP)
England players to not play in IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच में सभी 10 टीमों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल के प्लेऑफ में जोस बटलर, सैम करन, मोईन अली और फिर सॉल्ट जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद नहीं रहने वाले है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन प्लेयर्स को आईपीएल के प्लेऑफ में खेलने की परमिशन नहीं दी है। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर किया जा रहा है।
आईपीएल 2024 की समाप्ति के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में सभी देशों को अपने-अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और कम प्रेक्टिस के समय की चिंता है इसी के चलते इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने भी ये बड़ा कदम उठाया है और अपने प्लेयर्स को प्लेऑफ से बाहर कर दिया है ताकि वे वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी कर पाए।
इन टीमों को लगेगा बड़ा झटकाइंग्लैंड के खिलाड़ियों के ना खेलने से सबसे बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स को लगने वाला है। टीम की तरफ से ओपनर जोस बटलर शानदार लय में दिख रहे हैं उन्होंने अपने दम पर कई मैच भी जिताए हैं ऐसे में उनका ना होना राजस्थान के लिए भारी पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर मौजूद केकेआर के भी ओपनर फिल सॉल्ट प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। सॉल्ट की कमी टीम को जरूर खलने वाली है। अगर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो उसे तो ट्रिपल झटका लगेगा क्योंकि सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्सटन नहीं खेल पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited