IPL 2024: वापसी करते ही चोटिल हुए स्पीड स्टार मंयक यादव, ब्रेट ली ने टीम मैनेजमेंट पर लगाया बड़ा आरोप

Mayank Yadav's Injury Update: मुंबई इंडियन के खिलाफ मुकाबले में चोट से उबरकर वापसी करने वाले स्पीड स्टार दोबारा चोटिल हो गए। ऐसे में ब्रेट ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है।

मयंक यादव(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • वापसी करते ही चोटिल हुए मयंक यादव
  • मुंबई के खिलाफ मुकाबले में वापस उभरी चोट
  • ब्रेट ली ने लापरवाही का लगाया टीम मैनेजमेंट पर आरोप

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मयंक यादव की चोट का सही तरह से प्रबंधन नहीं किया। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट में दर्द के कारण बाहर होने के बाद इस युवा तेज गेंदबाज को समय से पहले आईपीएल में वापस लाया गया। इक्कीस साल के मयंक को सात अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट में जकड़न महसूस हुई। यह उनका तीसरा आईपीएल मैच था और उन्होंने अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित किया और अपने शुरुआती दोनों मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

वापसी मैच में नहीं पूरा कर पाए चौथा ओवर

उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर जाइंट्स की जीत के दौरान वापसी की लेकिन चोटिल होने के कारण अपना चौथा ओवर पूरा किए बिना मैदान से बाहर चले गए। लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को उसी स्थान पर दर्द महसूस हो रहा है जिसके कारण वह लगभग तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहे थे। खेल के सबसे तूफानी तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली ने इसका दोष लखनऊ टीम के शीर्ष प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ पर मढ़ा।

End Of Feed