KKR के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा?
मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानिए किसके सिर पर फोड़ा टीम की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 24 रन के अंतर से हार का ठीकरा?
हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई को मिली 24 रन से हार
- 11वें मैच में 8वीं हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई
- 12 साल बाद वानखेड़े में मुंबई से जीता केकेआर
Hardik Pandya ka bayan: मुंबई इंडियन्स का हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खराब प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई और 24 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी बदौलत मुंबई ने कोलकाता को पहले गेंदबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 169 रन पर ढेर कर दिया था लेकिन इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। सूर्यकुमार यादव (35 गेंद में 56) के अलावा मुंबई का और कोई बल्लेबाज केकेआर के खिलाफ रन नहीं बना सका। अंत में टिम डेविड(20 गेंद में 24 रन) ने मुंबई को जीत की दहलीज पार कराने की कोशिश की लेकिन वो भी नाकाम रहे।
लगातार विकेट गंवाने का उठाना पड़ा खामियाजा
केकेआर के खिलाफ 24 रन के अंतर से हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों के सिर पर हार की ठीकरा फोड़ते हुए कहा, हमने अच्छा बल्लेबाजी नहीं की, जाहिर तौर पर हम साझेदारियां नहीं बना सके और लगातार विकेट खोते रहे। अगर टी20 मैचों में आप लगातार विकेट खोते हैं तो उसका खामियाजा उठाना पड़ता है।' हार्दिक ने आगे कहा, ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब देने में समय लगेगा। लेकिन अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना है।'
हमारे गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
क्या 170 रन का लक्ष्य हासिल करने लायक था? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, गेंदबाजों ने इस ट्रैक पर शानदार काम किया। इसी वजह से वो केवल 170 रन तक बना सके। समय के साथ विकेट बेहतर होता गया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में ज्यादा ओस गिरी। हार क्यों मिली इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं है लेकिन बाद में हम बैठेंगे तो जानने की कोशिश करेंगे के हमसे कहां चूक हुई और कहां हम बेहतर कर सकते थे।'
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियन्स
सीजन में 11 मैच में आठवीं हार के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। ऐसे में हार्दिक ने इस मुश्किल हार से उबरने के बारे में कहा, मैं खुद से यही कहता रहता हूं कि यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप चुनौतियां स्वीकार करते हैं और परिस्थितियों से लड़ते हैं कभी मैदान नहीं छोड़ते। मुश्किल दिन आपके सामने अच्छे दिनों की तरह आते हैं लेकिन तब जब आप मोर्चे पर डटे रहें। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन चुनौतियां जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं ये आपको बेहतर बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited