KKR के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा?

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानिए किसके सिर पर फोड़ा टीम की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 24 रन के अंतर से हार का ठीकरा?

हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई को मिली 24 रन से हार
  • 11वें मैच में 8वीं हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई
  • 12 साल बाद वानखेड़े में मुंबई से जीता केकेआर
Hardik Pandya ka bayan: मुंबई इंडियन्स का हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खराब प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई और 24 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी बदौलत मुंबई ने कोलकाता को पहले गेंदबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 169 रन पर ढेर कर दिया था लेकिन इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। सूर्यकुमार यादव (35 गेंद में 56) के अलावा मुंबई का और कोई बल्लेबाज केकेआर के खिलाफ रन नहीं बना सका। अंत में टिम डेविड(20 गेंद में 24 रन) ने मुंबई को जीत की दहलीज पार कराने की कोशिश की लेकिन वो भी नाकाम रहे।

लगातार विकेट गंवाने का उठाना पड़ा खामियाजा

केकेआर के खिलाफ 24 रन के अंतर से हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों के सिर पर हार की ठीकरा फोड़ते हुए कहा, हमने अच्छा बल्लेबाजी नहीं की, जाहिर तौर पर हम साझेदारियां नहीं बना सके और लगातार विकेट खोते रहे। अगर टी20 मैचों में आप लगातार विकेट खोते हैं तो उसका खामियाजा उठाना पड़ता है।' हार्दिक ने आगे कहा, ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब देने में समय लगेगा। लेकिन अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना है।'

हमारे गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
End Of Feed