IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने दी हैदराबाद को घर पर करारी मात, चेपॉक में फिर चमके कप्तान रुतुराज

चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी और तुषार देशपांडे की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर चेपॉक में अपना दबदबा बरकररार रखा है।

चेन्नई सुपर किंग्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने दी सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से मात
  • 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन पर ढेर हुई हैदराबाद
  • रुतुराज शतक से चूके और तुषार ने जड़ा विकेटों का चौका

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार शाम चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर सीजन में पांचवीं जीत दर्ज की। हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की 98(54) रन की कप्तानी पारी, डेरिल मिचेल की 52(32) और शिवम दुबे की 39(20) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद ने एक बार फिर पारी का चौथा ओवर खत्म होने तक 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हैदराबाद की टीम दोबारा वापसी नहीं कर सकी और 78 रन से मैच गंवा दिया। तुषार देशपांडे ने 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और हैदराबाद के बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं जमाने दिए।

अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पुहंची चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में 9 मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 मैच में चौथी हार के बाद तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है। राजस्थान की टीम 16 अंक के साथ पहले और केकेआर 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।

तुषार देशपांडे ने मचाया कोहराम, हैट्रिक से चूके

जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य का बचाव करने आई चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत तुषार देशपांडे ने दिलाई। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड और इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह को अगली ही गेंद पर बोल्ड करके चलता कर दिया। उन्होंने तीसरी सफलता अपने दूसरे ओवर में हासिल की। ओवर की पहली गेंद पर तुषार के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था लेकिन वो ऐसा करने से चूक गए। 3.5 ओवर में 40 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते गए और टीम वापसी नहीं कर सकी। तुषार ने ट्रेविस हेड(13), अभिषेक शर्मा(15), अनमोलप्रीत सिंह(0) और पैट कमिंस(5)के विकेट अपने नाम किए।

End Of Feed