TATA IPL 2024, CSK vs RCB: चेन्नई में ऋतु का राज, आरसीबी के खिलाफ होम ग्राउंड पर चेन्नई किंग्स का सुपर परफॉर्मेंस
TATA IPL 2024, CSK vs RCB, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले पर डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू को 6 विकेट से मात दी। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का अपने होम ग्राउंड पर तगड़ा रिकॉर्ड है, जो पिछले 16 सालों से बरकरार है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु को पटखनी दी। (फोटो- IPL/BCCI)
पहले सीजन में मिली थी हार
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला खेला जाता है, लेकिन चेन्नई ने बेंग्लुरु के खिलाफ एक और जीत हासिल की। इसी जीत के साथ चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के खिलाफ लगातार 8वीं जीत हासिल की। चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ पहली बार 2010 में जीत हासिल की थी। इसके बाद 2011 (2 मैच), 2012, 2013, 2015 और 2019 में जीत हासिल की थी। चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ सिर्फ एक बार हार मिली है। यह हार आईपीएल के पहले सीजन में यानी 2008 में मिली थी। इसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर में दबदबा बरकरार है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited