TATA IPL 2024, CSK vs RCB: चेन्नई में ऋतु का राज, आरसीबी के खिलाफ होम ग्राउंड पर चेन्नई किंग्स का सुपर परफॉर्मेंस

TATA IPL 2024, CSK vs RCB, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले पर डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू को 6 विकेट से मात दी। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का अपने होम ग्राउंड पर तगड़ा रिकॉर्ड है, जो पिछले 16 सालों से बरकरार है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु को पटखनी दी। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPL 2024, CSK vs RCB, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग का ओपनिंग मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की साझेदारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रुतुराज की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला जीत लिया। रुतुरात ने अपनी कप्तानी के साथ टीम ने सीजन में विजयी आगाज किया। इसी आगाज के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सपना भी अधूरा सा रह गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के खिलाफ 16 साल में लगातार 8वीं जीत हासिल की।

पहले सीजन में मिली थी हार

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला खेला जाता है, लेकिन चेन्नई ने बेंग्लुरु के खिलाफ एक और जीत हासिल की। इसी जीत के साथ चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के खिलाफ लगातार 8वीं जीत हासिल की। चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ पहली बार 2010 में जीत हासिल की थी। इसके बाद 2011 (2 मैच), 2012, 2013, 2015 और 2019 में जीत हासिल की थी। चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ सिर्फ एक बार हार मिली है। यह हार आईपीएल के पहले सीजन में यानी 2008 में मिली थी। इसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर में दबदबा बरकरार है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

End Of Feed