होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला

आज (26 March 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। यहां हम जानेंगे चेन्नई-गुजरात मैच के विकेट और चेन्नई के मौसम का ताजा हाल।

CSK vs GT Pitch report.CSK vs GT Pitch report.CSK vs GT Pitch report.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मंगलवार (26 मार्च 2024) को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (Chepauk) में खेला जाएगा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)करेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करेंगे भारतीय युवा स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill)। ये आईपीएल 2024 का 7वां मैच है और आज रात 7:30 बजे से शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ने आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां शुरुआती मैच में आरसीबी को मात दी है। वहीं गुजरात टाइटंस ने रोमांचक तरीके से मुंबई इंडियंस को हराया है। इस मैच में दो युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल आमने-सामने दिखेंगे। ऐसे में ये देखने लायक होगा कि कौन अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिला पाता है।

आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 77 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें तकरीबन 46 मैच मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। यहां की पिच हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा है और बल्लेबाजों ने यहां जमकर रनों की बारिश करने का इतिहास कायम रखा है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर (246/5) चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। जबकि सबसे कम स्कोर (70 रन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है जब 2019 में सीएसके ने उनको शर्मसार कर दिया था। इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को शुरुआती और अंतिम ओवरों में मिलते आए हैं लेकिन मध्य के ओवरों में स्पिनर्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

End Of Feed