आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला
आज (26 March 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। यहां हम जानेंगे चेन्नई-गुजरात मैच के विकेट और चेन्नई के मौसम का ताजा हाल।



चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मंगलवार (26 मार्च 2024) को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (Chepauk) में खेला जाएगा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)करेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करेंगे भारतीय युवा स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill)। ये आईपीएल 2024 का 7वां मैच है और आज रात 7:30 बजे से शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ने आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां शुरुआती मैच में आरसीबी को मात दी है। वहीं गुजरात टाइटंस ने रोमांचक तरीके से मुंबई इंडियंस को हराया है। इस मैच में दो युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल आमने-सामने दिखेंगे। ऐसे में ये देखने लायक होगा कि कौन अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिला पाता है।
आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 77 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें तकरीबन 46 मैच मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। यहां की पिच हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा है और बल्लेबाजों ने यहां जमकर रनों की बारिश करने का इतिहास कायम रखा है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर (246/5) चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। जबकि सबसे कम स्कोर (70 रन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है जब 2019 में सीएसके ने उनको शर्मसार कर दिया था। इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को शुरुआती और अंतिम ओवरों में मिलते आए हैं लेकिन मध्य के ओवरों में स्पिनर्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला चेन्नई में आयोजित होने जा रहा है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज चेन्नई का मौसम अपडेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल चेन्नई में पूरे दिन बारिश के कोई भी आसार नहीं है ऐसे में फैंस को पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। मैच के दौरान काफी गर्मी रहने वाली है ऐसे में खिलाड़ियों को ये गर्मी परेशान कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्सः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी , महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली।
गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर, शुबमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
Indian Test Squad for England Tour Announced: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका
India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
SRH vs RCB: पैट कमिंस और रजत पाटीदार से हो गई बड़ी चूक, BCCI ने लगा दिया जुर्माना
DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
पंजाब में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखी चारपाई; CCTV में कैद हुई घटना
दिल्ली की DEVI बसों को मिलेगा नया रंगरूप; अब नारंगी, पीली और हरी बसें करेंगी सफर आसान
कल का मौसम 25 May 2025 : आ गया मानसून...मौसम करेगा डबल अटैक, बारिश के साथ आ रहा तूफान; आईएमडी ने दी चेतावनी
'हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तां', राहुल गांधी ने पुंछ में PAK गोलीबारी के पीड़ितों से की मुलाकात
EPFO Interest Rate FY25: EPFO का बड़ा ऐलान, FY25 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.25% मिलेगा ब्याज ! वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited