CSK vs GT: चेन्नई से करारी हार के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने दिया ये बयान

IPL 2024, CSK vs GT, Shubman Gill post match statement: आईपीएल 2024 में पिछले साल की दो फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स मंगलवार को आमने-सामने आईं तो चेन्नई ने एक बार फिर जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने गुजरात को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा, यहां जानिए।

CSK vs GT, Shubman Gill Post Match Statement

रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराया
  • एकतरफा मैच में चेन्नई की बड़ी जीत
  • मैच के बाद शुभमन गिल ने स्वीकार की टीम की कमजोरी

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा टी20 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मिली 63 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पिछड़ गये।

सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका कार्यान्वयन बहुत बढ़िया रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके। हमें 190 से 200 रन के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था। लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited