IPL 2024, CSK vs KKR: जीत की पटरी पर लौटने के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताई रणनीति

IPL 2024, CSK vs KKR, Chennai Super kings vs kolkata knight Riders, Ruturaj Gaikwad Statement: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ रुतुरात की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर सवार हो गई। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में 5 मैचों में 3 जीत है।

रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स।
  • सीएसके के कप्तान रुतुराज ने बड़ा अर्धशतक।
  • जीत के बाद क्या बोले कप्तान रुतुराज गायकवाड़।

IPL 2024, CSK vs KKR, Chennai Super kings vs kolkata knight Riders, Ruturaj Gaikwad Statement: जीत की पटरी पर सवार कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला। उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रुतुराज ने 115.51 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों पर 9 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। टीम को यह दो हार के बाद जीत मिली है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई ने सभी जीत अपने होम ग्राउंड पर हासिल की है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में तीसरी जीत है, जबकि कोलकाता नाइटराइजर्स की यह सीजन की पहली हार है।

जाडेजा ने की घातक गेंदबाजी

केकेआर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर घातक गेंदबाजी करने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने केकेबार के बल्लेबाजों को न केवल परेशान किया, बल्कि सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए। जाडेजा ने केकेआर के अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर का कैच भी लपका था।

जीत के बाद क्या बोले गायकवाड़?

केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि टीम में लोगों को कुछ भी बताने की जरूरत है। धोनी और फ्लेमिंग अभी भी निर्णय लेने के लिए मौजूद हैं। आगे उन्होंने कहा कि मेरी पहली आईपीएल फिफ्टी के दौरान भी माही मेरे साथ मैच समाप्त करने तक मौजूद थे। अजिंक्य रहाणे को लेकर उन्होंने कहा कि रहाणे के चोटिल होने के बाद जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी। मैं युवाओं को कठिन परिस्थिति में नहीं डालना चाहता है। यह मेरी धीमी शुरुआत थी।

End Of Feed