IPL 2024, CSK vs LSG Pitch Report, Weather: चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2024, CSK vs LSG Pitch Report (2nd Leg) MA Chidambaram Stadium And Chennai Weather Forecast Today In Hindi: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईपीएल 2024 में आज (23 April 2024) चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रही है। ये दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पिछली बार लखनऊ ने अपने घर में चेन्नई को मात दे दी थी। आज का मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में आयोजित होगा। आइए जानते हैं चेन्नई-लखनऊ दूसरे चरण के मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है चेन्नई का मौसम।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में अब दूसरे चरण के मुकाबले शुरू
- आज चेन्नई सुपर किंग्स की लखनऊ सुपर जायंट्स से फिर होगी टक्कर
- इस बार दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मैच
CSK (Chennai Super Kings) vs LSG (Lucknow Super Giants) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today Match, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (Chennai vs Lucknow) से होगी। दोनों टीमों के बीच अभी चार दिन पहले ही लखनऊ में मैच खेला गया था। इस बार दूसरे लेग का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में होने जा रहा है। पिछली बार जब लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दे दी थी। अब आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से अपने मैदान पर उतरेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग में आज खेले जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के दूसरे चरण के मैच से पहले जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों का एक दूसरे के सामने ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों का आयोजन तीन अलग-अलग मैदानों पर हुआ जिसमें 2 बार लखनऊ की टीम को जीत मिली, वहीं पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई। जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। चेपॉक में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है जिसमें मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में विजयी रही थी। आइए अब बताते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर होंगी तो कैसी होगी एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच और आज कैसा है चेन्नई के मौसम का हाल।
CSK vs LSG Dream11 Prediction Today: आज होने वाले चेन्नई-लखनऊ मैच की ड्रीम-11 टीम यहां देखिए
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट (CSK vs LSG Pitch Report)
जब आज आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई और लखनऊ की टीमें चेपॉक में आमने-सामने आएंगी तो सभी की नजरें यहां की पिच पर भी टिकी होंगी जिसने अब तक थोड़ा अलग व अजीब रुख अपनाया है। आईपीएल 2024 में चेन्नई के मैदान पर अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इन तीनों ही मुकाबलों में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने छह विकेट से बाजी मारी। फिर दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 207 रनों का टारगेट देने के बाद चेन्नई ने 63 रनों से विशाल जीत दर्ज की। जबकि तीसरे मुकाबला काफी कम स्कोर वाला मैच रहा जहां कोलकाता ने चेन्नई को सिर्फ 138 रन का टारगेट दिया जिसमें चेन्नई ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल करके अपने मैदान पर इस सीजन में अपराजित रहने का रिकॉर्ड कायम रखा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज जब लखनऊ से टक्कर होगी तब क्या चेन्नई सुपर किंग्स स्थानीय फैंस को इस ग्राउंड पर लगातार चौथी जीत की खुशी दे पाती है या फिर नहीं।
Who Will Win Today's Match: आज CSK vs LSG मैच में कौन जीतेगा, जानिए ताजा प्रेडिक्शन
आज कैसा है चेन्नई के मौसम का हाल? (Chennai Weather Today)
देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी तेजी से अपने पांव पसार रही है और दक्षिण भारत इस मामले में अन्य क्षेत्रों से ज्यादा ही गर्म रहता है। तापमान बेशक कम दर्ज हो लेकिन यहां गर्मी परेशान करने वाली ही होगी। आज जब चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का मैच खेलने चेन्नई के मैदान पर उतरेंगी तब उन्हें तपिश का अहसास जरूर होगा। दिन में यहां मौसम कुछ समय तक बिल्कुल साफ रहेगा लेकिन बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी और थोड़ी-बहुत बारिश भी हो सकती है, हालांकि अनुमान के मुताबिक ये बारिश क्रिकेट मैच को पूरी तरह से बाधित करने वाली नहीं होगी। चेन्नई में उमस हमेशा ही ज्यादा रहती है और आज भी ऐसा ही होने वाला है। शाम को जब 7.30 बजे मुकाबला शुरू होगा तब भी खिलाड़ियों के पसीने छूटना तय हैं। आज चेन्नई का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
CSK vs LSG Preview: आज होने वाले मैच की सभी खास बातें यहां जानिए
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, प्रशांत सोलंकी, मथीसा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, समीर रिज्वी, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, सिमरजीत सिंह, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा और अजय जादव मंडल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी और मोहम्मद अरशद खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: पंत और जुरेल क्रीज पर, भारत का LIVE Cricket Score 51-4
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited