चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का 49वां मैच आज पंजाब और चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। चुने CSK vs PBKS आज की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

ipl 2024 CSK vs PBKS dream11 prediction.

चेन्नई और पंजाब मैच की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला
  • चेपॉक में खेला जाएगा मैच
  • मैच से पहले यहां जानें ड्रीम इलेवन टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 49वां आज चेन्नई सुपर किंग्स औऱ पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम जीत कर यहां पहुंची है और उसके हौसले बुलंद हैं। चेन्नई ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हराया था तो वहीं पंजाब किंग्स(PBKS) ने कोलकाता को ऐतिहासिक रन चेज कर 8 विकेट से पटखनी दी थी चेन्नई की तरफ से धोनी के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया है। उनके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और पिछले मैच के स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) से फिर उम्मीदें होंगी। वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम में कप्तान शिखर धवन लौटेंगे या नहीं अब भी स्पष्ट नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सैम करन (Sam Curran) के अलावा आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) और जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) पर निगाहें रहेंगी। चेपॉक की पिच गेंदबाजों के लिए खूब मददगार रहती है।

CSK vs PBKS Today Match

प्वाइंट्स टेबल में CSK and PBKS दोनों टीम

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई 10 अंक के साथ तीसरे जबकि 6 अंक के साथ पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है। चेन्नई ने 9 मैच में 5 मुकाबला जीता है जबकि पंजाब किंग्स अब तक 9 मैच खेली है और केवल 3 मुकाबले में उसे जीत मिली है।

चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग(CSK Batting and Bowling Analysis)

चेन्नई की बल्लेबाजी की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे गजब के फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में तो डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतक लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। 9 मैच में 447 रन बनाकर गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि शिवम दुबे 9 मैच में 350 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और मथिसा पथिराना अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। रहमान 14 और मथिसा पथिराना 13 विकेट चटका चुके हैं।

पंजाब की बैटिंग और बॉलिंग (PBKS Batting and Bowling Analysis)

पंजाब की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है। पिछले मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो की शतकीय ऐतिहासिक पारी को छोड़ दें तो इस टीम का टॉप ऑर्डर संघर्ष करता दिखा है। मीडिल ऑर्डर में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने सबको अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। गेंदबाजी में टीम अर्शदीप सिंह के ईर्द-गिर्द घूम रही है। हर्षल पटेल 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की सूची में तीसरे नंबर पर तो हैं, लेकिन वह महंगे साबित हुए हैं।

घरेलू मैदान पर चेन्नई का पलड़ा भारी है। इस सीजन यहां खेले गए 5 मैच में चेन्नई ने 4 मुकाबला जीता है। 4 में से दो मैच चेन्नई ने चेज करते हुए तो दो मैच डिफेंड करते हुए अपने नाम किया है, लेकिन पिछले मैच में टी20 का सबसे बड़ा चेज करने वाली पंजाब को रोकना सीएसके के लिए आसान नहीं होगा। यही कारण है कि फैंस को एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। मैच से पहले आइए चुनते हैं ड्रीम इलेवन टीम।

विकेटकीपर-जॉनी बेयरस्टो

बैटर-रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शशांक सिंह

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, सैम करन

गेंदबाज- मथीसा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान. कगिसो रवाडा

पंजाब बनाम चेन्नई की ड्रीम 11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान

पंजाब और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (CSK vs PBKS Dream 11 Team Today Match)विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो ( Johny Bairstow ), प्रभसिमरन सिंह ( Prabhsimran Singh ).

बल्लेबाज: डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), शशांक सिंह ( Shashank Singh ), शिवम दुबे ( Shivam Duey ), ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ).

ऑलराउंडर: सैम कर्रन ( Sam Curran ), रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ).

गेंदबाज: कैगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada ), मथीशा पथिराना ( Matheesha Pathirana ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman )

कप्तान-जॉनी बेयरस्टो

उप-कप्तान-रुतुराज गायकवाड़

पंजाब और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (CSK vs PBKS Dream 11 Team Today Match)विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो ( Johny Bairstow ), प्रभसिमरन सिंह ( Prabhsimran Singh ).

बल्लेबाज: डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), शशांक सिंह ( Shashank Singh ), शिवम दुबे ( Shivam Duey ), ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ).

ऑलराउंडर: सैम कर्रन ( Sam Curran ), रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ).

गेंदबाज: कैगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada ), मथीशा पथिराना ( Matheesha Pathirana ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman )

कप्तान-डेरियल मिचेल

उप-कप्तान-मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित ड्रीम इलेवनविकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (कप्तान)

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे (उप-कप्तान), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा

ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन

गेंदबाज: मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, हर्षल पटेल

कप्तान-सैम करन

उप-कप्तान-शिवम दुबे

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा CSK vs PBKS मैच?स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच CSK vs PBKS ?इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स https://www.timesnowhindi.com/ पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच CSK vs PBKS?जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( CSK vs PBKS Probable Playing 11 Today Match )

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Probable Playing 11 )अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Probable Playing 11 )जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन (कप्तान), रिली रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

CSK vs PBKS टीम इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिज्वी।

पंजाब किंग्स स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited