IPL 2024, CSK vs PBKS Pitch Report, Weather: चेन्नई-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IPL 2024, CSK vs PBKS Pitch Report And Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamsala Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (5 मई 2024) दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच की टक्कर होने वाली है। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत है। एक मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था उस मैच में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात देकर हिसाब बराबर करने पर होगी। आइए जानते हैं कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज(Pitch Report) और और धर्मशाला के मौसम का हाल?

PBKS vs CSK Pitch and Weather Report

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला
  • पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी धर्मशाला में भिड़ंत
  • दोनों टीमों के बीच सीजन की ये है दूसरी भिड़ंत

IPL 2024, CSK (Chennai Super Kings) vs PBKS (Punjab Kings) Pitch Report And Dharamsala Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में पंजाब किंग्स की कमान कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन (Sam Curran) के हाथों में होगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभाल रहे हैं। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ दौर में पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में अबतक का सफर मिला जुला रहा है। अबतक खेले 10 मैच में चेन्नई ने 5 में जीत और 5 में हार मिली है। 10 अंक के साथ चेन्नई अंक तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 4 में से तीन मैच जीतने होंगे। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी सीजन में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है। पंजाब किंग्स की टीम 10 में 4 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। इस मुकाबले में जीत पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ बनाए रखेगी और हार उसके लिए मुश्किलों को बढ़ा देगी।

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट (CSK vs PBKS Pitch Report)

इस मुकाबले से पहले धर्मशाला में आज तक आईपीएल के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। साल 2010 में यहां पहली बार आईपीएल का मैच खेला गया था। यहां खेले गए 11 मैच में 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और 5 लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के खाते में गए हैं। पिछले सीजन में भी यहां दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और एक बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। हसीन वादियों के बीच ठंडे मौसम में दोपहर 3:30 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अगर ड्यू फैक्टर दूसरी पारी में असर डाल सकता है लेकिन संभावना थोड़ी कम है। पिछले सीजन खेले गए मैच में 190 रन के आसपास चारों पारियों में बने थे। ऐसे में रविवार को पंजाब चेन्नई के बीच भिड़ंत में भी स्कोर इसके आसपास ही पहुंच सकता है। हालांकि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी।

आज कैसा है धर्मशाला का मौसम (Dharamsala Weather Today)

धर्मशाला में रविवार दोपहर मौसम सुहाना रहेगा। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दोपहर 3 बजे मैच से पहले बारिश की 56 प्रतिशत संभावना है। हालांकि इसके बाद मौसम साफ रहेगा। शाम होते होते आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का मैच पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होगी और इससे गेंदबाजी और फील्डिंग में खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बारिश तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां और बेहतर कर सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (CSK vs PBKS Squad)

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रूसो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited