IPL 2024 Match: आज चेन्नई में मैच का मौसम
आज (22 March 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टक्कर होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
- चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) की आज शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का ये 17वां संस्करण होगा जिसके पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और नए नाम के साथ मैदान पर उतरने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (Chepauk) में खेला जाएगा। मैच से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान बदल दिया है और अब एम एस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी करेंगे दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस। ये आईपीएल 2024 का पहला मैच आज रात 8 बजे से शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी आईपीएल टीमें हैं जिनका इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। जब धोनी और विराट कप्तान हुआ करते थे। हालांकि इनकी सफलताओं में बड़ा अंतर रहा है। चेन्नई ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया जबकि 16 सालों में बैंगलोर की टीम अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। अगर आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 31 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 20 मैच चेन्नई ने जीते, 10 मैच बैंगलोर ने जीते जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए अब आपको बताते हैं आज होने वाले सीजन 2024 के पहले मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का हाल।
आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 76 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें तकरीबन 45 मैच मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। वहीं पिछले 16 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैदान पर सिर्फ 5 मैच जीते हैं। यहां की पिच हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा है और बल्लेबाजों ने यहां जमकर रनों की बारिश करने का इतिहास कायम रखा है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर (246/5) चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। जबकि सबसे कम स्कोर (70 रन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है जब 2019 में सीएसके ने उनको शर्मसार कर दिया था। इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को शुरुआती और अंतिम ओवरों में मिलते आए हैं लेकिन मध्य के ओवरों में स्पिनर्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला चेन्नई में आयोजित होने जा रहा है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज चेन्नई का मौसम फैंस और खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय हो सकता है, दरअसल, आज चेन्नई में बारिश की संभावना है हालांकि ये बारिश तेज ना होने के आसार हैं और उम्मीद है कि मैच में ज्यादा बाधा नहीं आएगी। फिलहाल ताजा अपडेट ये है कि दिन में यहां अच्छी धूप खिली रही है। चेन्नई में आज उमस भी काफी रहने वाली है। तापमान की बात करें तो चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान हैं।
चेन्नई सुपर किंग्सः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी , महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited