IPL 2024 Match: आज चेन्नई में मैच का मौसम

आज (22 March 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टक्कर होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) की आज शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का ये 17वां संस्करण होगा जिसके पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और नए नाम के साथ मैदान पर उतरने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (Chepauk) में खेला जाएगा। मैच से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान बदल दिया है और अब एम एस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी करेंगे दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस। ये आईपीएल 2024 का पहला मैच आज रात 8 बजे से शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी आईपीएल टीमें हैं जिनका इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। जब धोनी और विराट कप्तान हुआ करते थे। हालांकि इनकी सफलताओं में बड़ा अंतर रहा है। चेन्नई ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया जबकि 16 सालों में बैंगलोर की टीम अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। अगर आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 31 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 20 मैच चेन्नई ने जीते, 10 मैच बैंगलोर ने जीते जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए अब आपको बताते हैं आज होने वाले सीजन 2024 के पहले मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का हाल।

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 76 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें तकरीबन 45 मैच मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। वहीं पिछले 16 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैदान पर सिर्फ 5 मैच जीते हैं। यहां की पिच हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा है और बल्लेबाजों ने यहां जमकर रनों की बारिश करने का इतिहास कायम रखा है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर (246/5) चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। जबकि सबसे कम स्कोर (70 रन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है जब 2019 में सीएसके ने उनको शर्मसार कर दिया था। इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को शुरुआती और अंतिम ओवरों में मिलते आए हैं लेकिन मध्य के ओवरों में स्पिनर्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

End Of Feed