IPL 2024, CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच आज, यहां चुनें बेस्ट ड्रीम11 टीम

CSK vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Playing XI: आईपीएल में आज डबल हेडर का दिन है जिसमें दो बड़े मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला आज चेन्नई vs राजस्थान के बीच चेपॉक के मैदान पर @ 3pM खेला जाएगा। CSK vs RR बेस्ट ड्रीम11 टीम, गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे ऑलराउंडर्स पर निगाहें टिकी होंगी, चेन्नई में मिचेल सेंटनर की जगह महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई है जबकि राजस्थान में ध्रुव जुरेल आज का मैच खेल रहे हैं।

चेन्नई और राजस्थान की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • चेन्नई बनाम राजस्थान का मुकाबला आज
  • CSK vs RR Match दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा मैच
  • चुनें CSK vs RR आज की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम
CSK vs RR Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Playing XI: आईपीएल में आज डबल हेडर का दिन है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई अपने होमग्राउंड चेपॉक में खेलेगी जो इस टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर है क्योंकि गुजरात के खिलाफ हार ने इस टीम के प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका दिया है और अब उसे बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। यही कारण है कि राजस्थान के खिलाफ यह मुकाबला चेन्नई के लिए करो या मरो वाला मैच है।आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें जिन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी उनमें पहला नाम कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आता है। टीम के दो विदेशी गेंदबाज टूर्नामेंट से विदाई ले चुके हैं, ऐसे में गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे ऑलराउंडर्स पर निगाहें टिकी होंगी। वहीं राजस्थान के लिए इस मैच में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जोस बटलर (Jos Buttler) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पर फैंस की निगाहें रहेंगी।
चेन्नई में मिचेल सेंटनर की जगह महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई है जबकि राजस्थान में ध्रुव जुरेल आज का मैच खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
End Of Feed