डियन प्रीमियर लीग का 18वां मुकबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल का 18वां मुकाबला मजेदार होने वाला है। इस मुकाबले में सीजन की दो बेहतरीन टीम आमने-सामने होगी। घर पर खेल रही हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आइए चुनते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन टीम। जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी आज की ड्रीम-11 टीम के लिए बेस्ट हो सकते हैं।

csk vs srh dream 11 team prediction

सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज चेन्नई-हैदराबाद मैच
  • किन खिलाड़ियों को ड्रीम-11 टीम में चुना जा सकता है
  • दोनों टीमों में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मुकबला धमाकेदार होने वाला है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में IPL 2024 की दो दमदार टीम सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

यह मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक 277 रन का स्कोर खड़ा किया था और चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी थी। दूसरी तरफ सबसे सफल टीम सीएसके है जिसने रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में शुरुआती दो मुकाबले जीत कर शानदार शुरुआत की थी।

CSK vs SRH Pitch Report, Weather: यहां क्लिक करके जानिए आज होने वाले चेन्नई-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम की स्थिति

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। उसने 3 मैच में से 2 में जीत दर्ज की है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो 2 अंकों के साथ टीम छठे नंबर पर है। उसे 3 में केवल एक मुकाबले में जीत मिली है और वो भी उस मुकाबले में जब उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर खड़ा किया था।

CSK vs SRH Match Live

हेड टू हेड में SRH और CSK का रिकॉर्ड(CSK vs SRH Head to Head Record and Stats)

हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई के सामने हैदाराबाद की टीम कहीं नहीं ठहरती है। अब तक दोनों टीम कुल 19 बार आपस में भिड़ी है जिसमें से 14 बार जीत चेन्नई सुपर किंग्स को मिली है और केवल 5 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता है। लेकिन दूसरी तरफ इस सीजन हैदराबाद अलग तरह से खेल रही है और घर पर मजबूत दिख रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच होने वाला यह मुकाबला जबरदस्त होने की उम्मीद है। आइए इस मुकाबले से पहले CSK बनाम SRH की ड्रीम इलेवन चुन लेते हैं।

Hyderabad vsChennai
`19 Matches Played19
5Won14
192Highest Score223
0No Result0
134 Lowest Score132

CSK vs SRH Match Details:

मैचSRH vs CSK (मैच नंबर 18)
स्थानRajiv Gandhi International Cricket Stadium, हैदराबाद
तारीख5 अप्रैल, 2024
समयशाम 7:30 बजे IST
लाइव स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा ऐप

SRH vs CSK LIVE TELECAST: कब और कहां देखें हैदराबाद-चेन्नई मैच, यहां जानिए

SRH और CSK की ड्रीम इलेवन टीम (SRH vs CSK Dream 11 Team Today Match)SRH और CSK Top ड्रीम इलेवन टीम Option 1:

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, एमएस धोनी

बैटर-शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर- पैट कमिंस और रचिन रवींद्र

गेंदबाज- मथिसा पथिराना, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार

CSK vs SRH Preview: आज के मैच से जुड़ी सभी खास और दिलचस्प बातें यहां क्लिक करके जानिए

SRH और CSK की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- रचिन रवींद्र

उप-कप्तान- डेरेल मिचेल

SRH और CSK Best ड्रीम इलेवन टीम Today Match Option 2:

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: रचिन रवींद्र (कप्तान),अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड (उप-कप्तान),शिवम दुबे,ऋतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर: डेरिल मिचेल,एडेन मार्कराम,रविंद्र जड़ेजा

गेंदबाज: पैट कमिंस,मथीशा पथिराना

SRH और CSK की ड्रीम इलेवन टीम Option 3:विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन ( Henreich Klassen ).

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड ( Travis Head ), शिवम दुबे ( Shivam Dubey ), रचिन रवींद्र ( Rachin Ravindra ), अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ), ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ).

ऑलराउंडर: एडेन मार्करम ( Aiden Markaram ), डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), रवींद्र जड़ेजा ( Ravidra Jadeja ).

गेंदबाज: पैट कमिंस ( Pat Cummins ), मथीशा पथिराना ( Matheesha Pathirana ).

कप्तान: Choice 1: हेनरिक क्लासेन ( Henreich Klassen ) | उपकप्तान: शिवम दुबे ( Shivam Dubey ).

SRH और CSK की ड्रीम इलेवन टीम Option 4:विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर: एडेन मार्करम, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज: पैट कमिंस, मथीशा पथिराना

कप्तान: रचिन रवींद्र उपकप्तान: हेनरिक क्लासेन

SRH और CSK की ड्रीम इलेवन टीम Option 5:

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन,एसएस धोनी

बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, अभिषेक शर्मा,

ऑलराउंडर: एडेन मार्करम, शाहबाज अहमद, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज: पैट कमिंस, मथीशा पथिराना

कप्तान: ट्रेविस हेड उपकप्तान: मधीशा पथिराना

SRH vs CSK ड्रीम11 फैंटेसी टीम Today Match Option6

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान)

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)अजिंक्य रहाणे , ट्रेविस हेड, रचिन रवींद्र, अभिषेक शर्मा

ऑलराउंडर: एडेन मार्करम , डेरिल मिचेल

गेंदबाज: पैट कमिंस, शार्दुल ठाकुर, मथीशा पथिराना

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (SRH vs CSK Playing 11)

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड- मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी , उपेन्द्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को यान्सेन, आकाश महाराज सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिसा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली , मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉन्वे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश तीक्ष्णा, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited