IPL 2024, CSK vs SRH: घर में चेन्नई को हराने के बाद पैट कमिंस ने जीत की रणनीति का किया खुलासा, जानिए क्या बोले
IPL 2024, CSK vs SRH, Pat Cummins Statement After Win: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीत की रणनीति का खुलासा किया।
जीत के बाद टीम के जश्न मनाते हुए पैट कमिंस। (फोटो- IPL/BCCI)
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स।
- हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से दी पटखनी।
- जीत के साथ हैदराबाद टेबल में 5वें नंबर पर पहुंची।
जीत के बाद क्या बोले कमिंस?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि यह धीमा विकेट था, लेकिन इसके बाद भी मैच काफी रोमांचक भरा रहा। इस मुकाबले में शिवम दुबे के लिए अगल रणनीति बनाई गई थी, क्योंकि वे स्पिनरों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी करते हैं। उनके खिलाफ तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया गया। वैसे भी टीम में बहुत तेज गेंदबाज हैं। आगे उन्होंने कहा कि शिवम दुबे के खिलाफ ऑफ कटर्स करने का फैसला लिया, जिसका फायदा भी मिला। वहीं, अभिषेक शर्मा से गेंदबाजी कराने से गेंदबाजी करने पर उन्होंने कहा कि मैं उनसे गेंदबाजी नहीं कराना चाहता था।
अभिषेक ने की अच्छी शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की। प्लेयर ऑफ द मैच रहे अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने 308.33 की स्ट्राइक रेट से महज 12 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 31 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, एडेप मार्करम ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब तक ले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited