IPL 2024, CSK vs SRH Pitch Report, Weather: चेन्नई-हैदराबाद मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, CSK vs SRH Pitch Report And M.A. Chidambaram Stadium Chennai Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (28 April 2024) दो मुकाबलें खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम को 7.30 बजे से चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram Stadium) में होगा। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है। आइए जानते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज होने वाले इस बड़े आईपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और आज कैसा होगा चेन्नई के मौमस का हाल।

CSK vs SRH PIT.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • चेन्नई और हेदराबाद के बीच मैच
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी टक्कर
  • बारिश के कोई आसार नहीं

IPL 2024, CSK (Chennai Super Kings) vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज (28 अप्रेल 2024) को दो मैच खेले जाने वाले हैं। इसके दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram Stadium) में किया जाने वाला है। ये इन दोनों दिग्गज आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 4 में हार। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल अंक तालिका में 5वें नंबर पर मौजूद हैं। वे इस मैच को जीतकर टॉप-4 में एंट्री करना चाहेंगे। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 मैच खेले हैं और 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वे फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। इस मैच को जीतकर वे टॉप-2 में दोबारा एंट्री करना चाहेंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं और इन सभी में सीएसके ने जीत दर्ज की है। ऐसे में हैदराबाद जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी।

CSK vs SRH Dream11 Prediction: चेन्नई और हैदराबाद मैच की परफेक्ट ड्रीम-11 टीम यहां देखिए

चेन्नई सुपर किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs SRH Pitch Report)

मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सीजन में अब तक खेले गए 4 मैचों में औसत स्कोर 170 से ज्यादा का रहा है। मैदान पर स्पिनर्स को भी खूब विकेट मिले हैं। इस मैदान पर आईपीएल 2024 में तीन बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है ऐसे में बल्लेबाजों को एक बार फिर से मदद मिलती दिखाई दे सकती है। यहां पर तेज गेंदबाजों को भी स्लोवर गेंद डालने पर विकेट मिले हैं जिससे बल्लेबाजों को बच कर रहना होगा।

आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम (Chennai Weather Today)

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए सारी टिकटें बिक चुकी है ऐसे में हजारों फैंस चाहेंगे कि मैच का पूरा लुफ्त उठाया जा सके। चेन्नई की वेदर रिपोर्ट फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि गर्मी और उमस से परेशानी हो सकती है। मैच के दौरान तापमान 32 डिग्री तक रहने की संभावना है जो कि प्लेयर को परेशान कर सकता है।

चेन्नई और हैदराबाद की टीमें (CSK and SRH Squads)

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिशेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, मथिशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और अविनाश राव अरावली।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited