IPL 2024, CSK vs SRH Pitch Report, Weather: चेन्नई-हैदराबाद मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, CSK vs SRH Pitch Report And M.A. Chidambaram Stadium Chennai Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (28 April 2024) दो मुकाबलें खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम को 7.30 बजे से चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram Stadium) में होगा। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है। आइए जानते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज होने वाले इस बड़े आईपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और आज कैसा होगा चेन्नई के मौमस का हाल।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • चेन्नई और हेदराबाद के बीच मैच
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी टक्कर
  • बारिश के कोई आसार नहीं

IPL 2024, CSK (Chennai Super Kings) vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज (28 अप्रेल 2024) को दो मैच खेले जाने वाले हैं। इसके दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram Stadium) में किया जाने वाला है। ये इन दोनों दिग्गज आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 4 में हार। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल अंक तालिका में 5वें नंबर पर मौजूद हैं। वे इस मैच को जीतकर टॉप-4 में एंट्री करना चाहेंगे। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 मैच खेले हैं और 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वे फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। इस मैच को जीतकर वे टॉप-2 में दोबारा एंट्री करना चाहेंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं और इन सभी में सीएसके ने जीत दर्ज की है। ऐसे में हैदराबाद जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs SRH Pitch Report)

मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सीजन में अब तक खेले गए 4 मैचों में औसत स्कोर 170 से ज्यादा का रहा है। मैदान पर स्पिनर्स को भी खूब विकेट मिले हैं। इस मैदान पर आईपीएल 2024 में तीन बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है ऐसे में बल्लेबाजों को एक बार फिर से मदद मिलती दिखाई दे सकती है। यहां पर तेज गेंदबाजों को भी स्लोवर गेंद डालने पर विकेट मिले हैं जिससे बल्लेबाजों को बच कर रहना होगा।

End Of Feed