IPL 2024, CSK vs SRH: हैदराबाद में जमकर गरजा शिवम का बल्ला, लेकिन अर्धशतक से 5 रन रह गए दूर
IPL 2024, CSK vs SRH, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, Shivam Dube Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में सनराइर्ज हैदराबाद का सामना चेन्नई सपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ खेले गए विस्फोटक पारी की याद दिलाई।
शिवम दुबे। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, CSK vs SRH, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, Shivam Dube Half Century: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई के खिलाफ इस मैदान पर खेली गई रिकॉर्ड तोड़ पारी की याद दिलाई। लेकिन शिवम दुबे अपने 8वें अर्धशतक से चूक गए। वे अर्धशतक से पांच रन दूर रहते आउट हो गए। उनको हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया। शिवम ने हैदराबाद के खिलाफ उनके घर में 187.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में सनराइर्ज हैदराबाद का सामना चेन्नई सपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में मेजबान टीम हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला।
मौजूदा सीजन में CSK के टॉप स्कोरर
आईपीएल के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे का बल्ला गरज रहा है। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 157.83 की स्ट्राइक रेट से और 65.50 की औसत से कुल 131 रन बनाए हैं। वे मौजूदा सीजन में खेले गए में अभी तक चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। वहीं, शिवम ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 51 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।
आईपीएल में ऐसा है दुबे जी का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने 55 मुकाबले में 143.34 की स्ट्राइक रेट और 30.17 की औसत से रन बटौरे हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 1237 रन बनाए हैं। वे टॉप-100 खिलाड़ियों की लिस्ट में 76वें नंबर पर हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से कुल 8 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 67 चौके और 81 छक्के जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited