विराट की टीम को हराने के लिए खास रणनीति बना रहे हैं हैदराबाद के कोच विटोरी
आईपीएल का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने आरसीबी के खिलाफ अपनी रणनीति को लेकर बात की है। आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में छह मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ आईपीएल तालिका में 10वें स्थान पर है।
विराट कोहली (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला
- डेनिलय विटोरी ने शेयर की रणनीति
- अपने घर चिन्नास्वामी में उतरेगी आरसीबी
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की आईपीएल में खराब शुरुआत को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि सोमवार को मेजबान को हराने के लिए उनकी टीम को ‘असाधारण’ प्रयास की जरूरत होगी। सोमवार को मेजबान। आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में छह मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ आईपीएल तालिका में 10वें स्थान पर है।
विटोरी ने रविवार को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम आरसीबी के स्तर को कम आंकती है। वे एक बहुत अच्छी टीम हैं इसलिए उन्हें हराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत होगी। प्रत्येक (आईपीएल) मैच कठिन है और विशेष रूप से जब आप घर से दूर खेल रहे हों।’’ विटोरी ने कहा कि आरसीबी ने अपनी पिछली हार से सबक सीखा होगा और घरेलू टीम सनराइजर्स को दबाव में डाल सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी स्पष्ट रूप से पिछले मैचों में जो हुआ उससे सीखता रहेगा और वे काफी आक्रामक होने जा रहे हैं। हम एक गेंदबाजी इकाई के रूप में काफी दबाव में होंगे क्योंकि वह काफी आक्रमक हैं।’’ विटोरी ने कहा, ‘‘इसलिए हमें इसका मुकाबला करने के तरीके ढूंढने होंगे और फिर अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखना होगा जो वास्तव में अच्छा रहा है।’’
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े स्कोर को हल्के में लेना मूर्खता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ज्यादातर टीमें यह सोचकर यहां आती हैं कि यह एक बड़े स्कोर वाला मैच होगा। मैंने शायद इस साल कुछ ऐसी सतहें देखी हैं जो थोड़ी धीमी हैं।’’ खिलाड़ी और कोच के रूप में लंबे समय तक आरसीबी से जुड़े रहे विटोरी ने कहा कि टीमें चिन्नास्वामी में स्कोर का पीछा करना पसंद करती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि गेंद शॉट खेलने के बाद यहां तेजी से जाती है और बाउंड्री छोटी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि आपको विकेट लेने की कोशिश करने के लिए खुद को चुनौती देते रहना होगा क्योंकि कोई भी टीम अंतिम ओवरों में 60-70 रन बना सकती हैं।’’ विटोरी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि (यहां) कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है और मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि आप मैच में हैं, खासकर जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। ज्यादातर टीमें यहां आएंगी और लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि अंतिम ओवरों में खेलना आसान होता है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited