विराट की टीम को हराने के लिए खास रणनीति बना रहे हैं हैदराबाद के कोच विटोरी

आईपीएल का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने आरसीबी के खिलाफ अपनी रणनीति को लेकर बात की है। आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में छह मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ आईपीएल तालिका में 10वें स्थान पर है।

विराट कोहली (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला
  • डेनिलय विटोरी ने शेयर की रणनीति
  • अपने घर चिन्नास्वामी में उतरेगी आरसीबी

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की आईपीएल में खराब शुरुआत को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि सोमवार को मेजबान को हराने के लिए उनकी टीम को ‘असाधारण’ प्रयास की जरूरत होगी। सोमवार को मेजबान। आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में छह मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ आईपीएल तालिका में 10वें स्थान पर है।

विटोरी ने रविवार को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम आरसीबी के स्तर को कम आंकती है। वे एक बहुत अच्छी टीम हैं इसलिए उन्हें हराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत होगी। प्रत्येक (आईपीएल) मैच कठिन है और विशेष रूप से जब आप घर से दूर खेल रहे हों।’’ विटोरी ने कहा कि आरसीबी ने अपनी पिछली हार से सबक सीखा होगा और घरेलू टीम सनराइजर्स को दबाव में डाल सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी स्पष्ट रूप से पिछले मैचों में जो हुआ उससे सीखता रहेगा और वे काफी आक्रामक होने जा रहे हैं। हम एक गेंदबाजी इकाई के रूप में काफी दबाव में होंगे क्योंकि वह काफी आक्रमक हैं।’’ विटोरी ने कहा, ‘‘इसलिए हमें इसका मुकाबला करने के तरीके ढूंढने होंगे और फिर अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखना होगा जो वास्तव में अच्छा रहा है।’’

End Of Feed