David Miller: देर से ही सही फॉर्म में लौटे किलर-मिलर, दिल्ली के खिलाफ खेली आतिशी पारी

David Miller: डेविड मिलर ने दिल्ली के खिलाफ मैच में अपना वही पुराना अंदाज दिखाया है। इंजरी के कारण देर से अपनी टीम से जुड़े मिलर ने 21 गेंद में अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है।

डेविड मिलर (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  1. दिल्ली और गुजरात का मैच
  2. डेविड मिलर ने जड़ा अर्धशतक
  3. मिलर का यह सीजन का पहला अर्धशतक

David Miller: देर से ही सही पर किलर-मिलर दिल्ली के खिलाफ मैच में फॉर्म में लौट आए हैं। इंजरी के कारण देर से टीम से जुड़े मिलर ने फॉर्म में लौटने के लिए दिल्लीा का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का मैदान चुना। उनकी यह पारी तब आई जब गुजरात की टीम 225 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही है। उन्होंने ऑनरिक नॉर्खिया के एक ओवर में 24 रन बटोरे।

21 गेंद में मिलर का अर्धशतक

डेविड मिलर ने केवल 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि, वह अपनी इस पारी को बढ़ा नहीं पाए और 23 गेंद में 55 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। मिलर का यह इस सीजन का पहला अर्धशतक है जबकि यह उनके आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक शतक भी लगाया है।

गुजरात को मिली रोमांचक हार

मिलर की यह पारी गुजरात के काम नहीं आई और उसे आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी। गुजरात के सामने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य था, लेकिन गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन चाहिए थे और राशिद ने मुकेश कुमार के इस ओवर में 15 रन बटोर लिए, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए।

End Of Feed