IPL 2024, DC vs CSK Pitch Report, Weather: दिल्ली कैपिटल्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IPL 2024, DC vs CSK Pitch Report And Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (31 March 2024) आईपीएल में दो मैच खेले जा रहे हैं। आज के दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा विशाखापट्टनम के मौसम का हाल।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर
  • विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच

IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs CSK (Chennai Super Kings) Pitch Report And Visakhapatnam Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 13वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम है पहले दो मैच में से दो में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं। ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी। लगातार दो मैच में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में पहले पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सीजन में खराब रही है। लगातार दो मैच में दो हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स नौवें पायदान पर है। मुंबई इंडियन्स भी दो मैच में दो हार के साथ 10वें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट -0.528 और मुंबई इंडियन्स का -0.925 है। ऐसे में दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने टेम्प्रेरी होम ग्राउंड पर जीत का स्वाद चखना चाहेगी। ऐसे में आईए जानते हैं विशाखापट्टनम में आज शाम कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसा रहेगा पिच का मिजाज।

कैसी होगी गुजरात-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट? (DC vs CSK Pitch Report)

विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है और इस मैदान पर आईपीएल 2024 में पहली बार कोई मैच खेला जाएगा। विजाग के मैदान पर जमकर रन बनते हैं। ऐसा ही आईपीएल मुकाबले के दौरान भी देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है। इस मैदान पर अबतक खेले गए 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में तीन मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 7 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के खाते में गए। ऐसे में रविवार रात खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

End Of Feed