IPL 2024, dc vs gt Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच आज, देखें बेस्ट ड्रीम-11

dc vs gt Dream11 Prediction Today Match in hindi, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल के 40वें मैच, दिल्ली कैपटिल्स गुजरात टाइटंस , नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीम दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी। इस मैच से पहले आइए चुनते हैं दिल्ली vs गुजरात ड्रीम इलेवन टीम।

GT vs dc Dream 11 Team.

दिल्ली और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और गुजरात का मुकाबला
  • दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी दोनों टीम
  • मैच से पहले यहां चुने ड्रीम इलेवन टीम
dc vs gt Aaj ke match Ki Dream 11 Team, DC vs GT Dream Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 40वां मुकाबला दो यंग कप्तानों के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीम की बात करें तो आईपीएल 2024 में दोनों टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और दोनों ही प्लेऑफ की रेस में खुद को बड़ा दावेदार बनाने की कोशिश में उतरेगी। दिल्ली की टीम हार कर यहां पहुंची है तो गुजरात ने पंजाब के खिलाफ पिछला मुकाबला जीता था और उसके हौसले बुलंद हैं। दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद से घर पर 67 रन की करारी हार मिली थी।

हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात

इस सीजन दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी। पहली बार जब दोनों टीम एक दूसरे से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी तो दिल्ली ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आए थे और पूरी टीम केवल 89 रन पर ढेर हो गई थी। अब गुजरात के पास मौका है कि वह इस हार का बदला ले।

गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इस सीजन संघर्ष करते नजर आई है। केन विलियमसन चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल के ईर्द-गिर्द ही बल्लेबाजी निर्भर कर रही है। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने नीचले क्रम की बल्लेबाजी में जरूर प्रभावित किया है। गेंदबाजी में टीम को शमी की कमी खल रही है। उमेश यादव प्रभावी नहीं दिखे हैं। नूर अहमद और राशिद खान ने जरूर कुछ हद तक अच्छी गेंदबाजी की है।

दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

दिल्ली की बात करें तो डेविड वॉर्नर इस सीजन फीके दिखे हैं, लेकिन जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली की बल्लेबाजी में जान फूंक दी है। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में खलील अहमद और मुकेश कुमार अच्छा कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी में अक्षर और कुलदीप की जोड़ी विरोधी बल्लेबाजों को डरा रही है।

DC Vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:

Matches Played - 4
DC Won - 2
GT Won – 2
कुल मिलाकर आज का मुकाबला दो युवा कप्तानों के बीच खुद को साबित करने की जंग है। गिल की कप्तानी में गुजरात ने 8 में से 4 मुकाबला जीता है और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम 8वें नंबर पर है और वह 8 मैच में से केवल 3 जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए इस मुकाबले से पहले दिल्ली और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम चुनते हैं।
GT vs DC मैच की पिच रिपोर्ट: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच वैसे धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गेंद थोड़ा रुक कर बल्ले पर आती है। लेकिन इस सीजन दिल्ली में अभी एक ही मैच खेला गया और उस मैच में जमकर रन बने। दिल्ली और गुजरात का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

दिल्ली और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (DC vs GT Dream 11 Team)

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल
बैटर- ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- राशिद खान
गेंदबाज-खलील अहमद
कप्तान-शुभमन गिल
उप-कप्तान- डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( DC vs GT Dream 11 Prediction 40th Match )

विकेटकीपर: ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )
बल्लेबाज: डेविड वार्नर ( David Warner ), ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ), शुभमन गिल ( Shubman Gill ), जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk ), साई सुदर्शन ( Sai Sudharshan ), डेविड मिलर ( David Miller ).
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल ( Axar Patel ), अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ).
गेंदबाज: राशिद खान ( Axar Patel ), कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ).
कप्तान: Choice 1: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk ) | उपकप्तान: शुभमन गिल ( Shubman Gill ).

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ऑप्शन 2 ( DC vs GT Dream 11 Prediction 40th Match )

विकेटकीपर: ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )
बल्लेबाज: , ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ), शुभमन गिल ( Shubman Gill ), जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk ), साई सुदर्शन ( Sai Sudharshan ).
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल ( Axar Patel ), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), राशिद खान (Rashid Khan)
गेंदबाज:, कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ). मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
कप्तान च्वाइस 2- शुभमन गिल (Shubman Gill),उप-कप्तान - पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

GT vs DC Best Dream11 Team Today Match

विकेटकीपर - ऋषभ पंत
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, शुभमन गिल (उपकप्तान), जैक फ्रेजर मेकगर्क (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, उमरजई
गेंदबाज- राशिद खान, कुलदीप यादव
कप्तान च्वाइस 2- डेविड वॉर्नर,
उप-कप्तान - कुलदीप यादव

DC vs GT Dream11 Prediction, Playing XI Team and Fantasy Tips

Series: Indian Premier League 2024 (IPL 2024)
Match:DC vs GT, 40th match
Venue:Arun Jaitley Stadium, Delhi
Match Start Time:7:30 PM IST – Wednesday, April 24 2024
TV Channel:Star Sports Network
Live Streaming:JioCinema app

कब शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच?

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं GT vs DC लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं DC vs GT लाइव मैच?

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्क्वॉड- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वस्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल , एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव, और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

गुजरात टाइटंस टीम का स्क्वॉड- विड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरत बीआर और मानव सुतार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited