IPL 2024, dc vs gt Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच आज, देखें बेस्ट ड्रीम-11

dc vs gt Dream11 Prediction Today Match in hindi, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल के 40वें मैच, दिल्ली कैपटिल्स गुजरात टाइटंस , नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीम दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी। इस मैच से पहले आइए चुनते हैं दिल्ली vs गुजरात ड्रीम इलेवन टीम।

दिल्ली और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और गुजरात का मुकाबला
  • दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी दोनों टीम
  • मैच से पहले यहां चुने ड्रीम इलेवन टीम
dc vs gt Aaj ke match Ki Dream 11 Team, DC vs GT Dream Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 40वां मुकाबला दो यंग कप्तानों के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीम की बात करें तो आईपीएल 2024 में दोनों टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और दोनों ही प्लेऑफ की रेस में खुद को बड़ा दावेदार बनाने की कोशिश में उतरेगी। दिल्ली की टीम हार कर यहां पहुंची है तो गुजरात ने पंजाब के खिलाफ पिछला मुकाबला जीता था और उसके हौसले बुलंद हैं। दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद से घर पर 67 रन की करारी हार मिली थी।

हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात

इस सीजन दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी। पहली बार जब दोनों टीम एक दूसरे से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी तो दिल्ली ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आए थे और पूरी टीम केवल 89 रन पर ढेर हो गई थी। अब गुजरात के पास मौका है कि वह इस हार का बदला ले।

गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इस सीजन संघर्ष करते नजर आई है। केन विलियमसन चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल के ईर्द-गिर्द ही बल्लेबाजी निर्भर कर रही है। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने नीचले क्रम की बल्लेबाजी में जरूर प्रभावित किया है। गेंदबाजी में टीम को शमी की कमी खल रही है। उमेश यादव प्रभावी नहीं दिखे हैं। नूर अहमद और राशिद खान ने जरूर कुछ हद तक अच्छी गेंदबाजी की है।

दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

दिल्ली की बात करें तो डेविड वॉर्नर इस सीजन फीके दिखे हैं, लेकिन जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली की बल्लेबाजी में जान फूंक दी है। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में खलील अहमद और मुकेश कुमार अच्छा कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी में अक्षर और कुलदीप की जोड़ी विरोधी बल्लेबाजों को डरा रही है।

DC Vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:

Matches Played - 4
End Of Feed