गजब का आखिरी ओवर: गुजरात को एक ओवर में चाहिए थे 19 रन, फिर हुआ ये सब

गजब का आखिरी ओवर: दिल्ली की टीम भले ही आखिरी ओवर में मुकाबला 4 रन जीत गई हो लेकिन राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन बनाने थे और राशिद खान खूब लड़े।

राशिद खान (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को मिली जीत
  • आखिरी गेंद तक लड़े राशिद खान
  • 4 रन से दिल्ली ने मारी बाजी

गजब का आखिरी ओवर: दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात को हराने में कामयाब रही, लेकिन फैंस के लिए यह मुकाबला किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से अंतर से पटखनी दी। गुजरात के सामने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य था, लेकिन मिलर, साई सुदर्शन और आखिरी में राशिद खान की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी। गुजरात की टीम इस मुकाबले में भले ही हार गई हो लेकिन उनसे फैंस को एक और करामात देखने को मिली। अंतिम ओवर में राशिद खान ने मैच पलट ही दिया था, लेकिन 3 डॉट गेंदों ने खेल बिगाड़ दिया। आइए जानते हैं कैसा रहा आखिरी ओवर का हाल?

DC vs GT मैच का आखिरी ओवर

आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर राशिद खान थे और गेंद मुकेश कुमार के हाथों में थी। राशिद इस तरह के कारनामे पहले कर चुके हैं इसलिए गुजरात को भरोसा था कि वह इतनी आसानी से तो हार नहीं मानेंगे।

End Of Feed