IPL 2024, DC vs GT Pitch Report, Weather: दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए
IPL 2024, DC vs GT Pitch Report And Arun Jaitley Stadium Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (24 April 2024) आईपीएल 2024 का 40वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।
दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज होगा 40वां मैच
- मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी गुजरात टाइटंस
- मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा
IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs GT (Gujarat Titans) Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today: आईपीएल के 17वें संस्करण में दूसरे चरण के मुकाबलों में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है। आज होने वाला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब दिल्ली कैपिटल्स को जीत हासिल हुई थी। अब आज शाम 7.30 बजे दिल्ली में शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)। वहीं खराब दौर से गुजर रही गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी।
दिल्ली और गुजरात के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं जब-जब इनकी टक्कर हुई है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक सिर्फ 4 आईपीएल मैच हुए हैं जिसमें एक मैच इसी सीजन में खेला गया था। इन चार मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। फिलहाल आंकड़ों का मामला ड्रॉ पर है और आज दिल्ली की टीम जब अपने मैदान पर उतरेगी तो इन आंकड़ों में फेरबदल करते हुए जीत के साथ आगे निकलने का प्रयास करेगी। अब जानते हैं कि आज होने वाले दिल्ली-गुजरात मुकाबले में पिच कैसी है और दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs GT Pitch Report)
आईपीएल के इस सीजन का 40वां मुकाबला आज दिल्ली और गुजरात की टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के इस गढ़ में अब तक मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है और वो मैच इस बात का सबूत है कि यहां की पिच वैसी ही है जैसी कि कुछ समय पहले महिला प्रीमियर लीग के दौरान थी या फिर उससे पहले भी। यहां रनों की बारिश तय है। पिछले मैच में इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान का रिकॉर्ड 266 रनों का स्कोर बनाते हुए दिल्ली की टीम को 67 रन से हराया था। यानी दिल्ली की टीम ने भी 200 से एक रन कम बना दिया था, इससे साफ है कि आज जब दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस में मौजूद तमाम धुरंधर बल्लेबाज पिच पर उतरेंगे तो उनको गेंद बाउंड्री पार पहुंचाने में बेहद आसानी होगी। एक पक्ष ये भी है कि पिछले मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली की पूरी पारी समेट भी दी थी, यानी गेंदबाजों की भूमिका को यहां पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे, फिर चाहे वो फास्ट बॉलर हो स्पिन का उस्ताद।
आज कैसा है दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)
देश की राजधानी दिल्ली में आज का दिन बहुत गर्म है। मुकाबला शाम को होगा लेकिन खिलाड़ियों को दिन की गर्मी का अहसास शाम को भी होने वाला है क्योंकि हवाएं इतनी तेज नहीं होंगी। अच्छी बात ये है कि यहां उमस उतनी नहीं होगी जितनी कि सीएसके और लखनऊ के बीच खेले गए पिछले मैच में चेन्नई में देखी गई थी। एक और खुशखबरी ये है कि दिल्ली में आज बारिश का कोई अनुमान नहीं है तो फैंस एक रोमांचक मैच का लुत्फ आराम से उठा सकेंगे। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।
दिल्ली और गुजरात की टीमें (DC and GT Squads)
गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरत बीआर, मानव सुतार, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वस्तिक चिकारा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल , एनरिक नोर्किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited