IPL 2024, DC vs GT Pitch Report, Weather: दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, DC vs GT Pitch Report And Arun Jaitley Stadium Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (24 April 2024) आईपीएल 2024 का 40वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज होगा 40वां मैच
  • मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी गुजरात टाइटंस
  • मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा

IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs GT (Gujarat Titans) Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today: आईपीएल के 17वें संस्करण में दूसरे चरण के मुकाबलों में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है। आज होने वाला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब दिल्ली कैपिटल्स को जीत हासिल हुई थी। अब आज शाम 7.30 बजे दिल्ली में शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)। वहीं खराब दौर से गुजर रही गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी।

दिल्ली और गुजरात के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं जब-जब इनकी टक्कर हुई है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक सिर्फ 4 आईपीएल मैच हुए हैं जिसमें एक मैच इसी सीजन में खेला गया था। इन चार मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। फिलहाल आंकड़ों का मामला ड्रॉ पर है और आज दिल्ली की टीम जब अपने मैदान पर उतरेगी तो इन आंकड़ों में फेरबदल करते हुए जीत के साथ आगे निकलने का प्रयास करेगी। अब जानते हैं कि आज होने वाले दिल्ली-गुजरात मुकाबले में पिच कैसी है और दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।

End Of Feed