Rishabh Pant World Record: गुजरात के खिलाफ जमकर गरजा था पंत का बल्ला, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Rishabh Pant World Record: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत का बल्ला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर चला था। इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को पटखनी देकर जीत हासिल की थी। इस दौरान रिषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Rishabh Pant World Record: गुजरात के खिलाफ जमकर गरजा था पंत का बल्ला, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

15 53Rishabh Pant World Record: कार एक्सीडेंट में बुरी तहर घायल होने वाले खिलाड़ी को लेकर उनके फैंस के मन में बस एक ही चिंता थी, कि वह मैदान पर फिर से वापसी कर पाएगा? लेकिन आपको बता दें कि वह खिलाड़ी न केवल मैदान पर वापसी किया, बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत की।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिषभ पंत का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 204.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पंत ने गुजरात के खिलाफ कुल 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान रिषभ पंत ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड किया।

टी20 में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन

खिलाड़ी गेंदबाज टूर्नामेंट गेंद रन
रिषभ पंत मोहित शर्मा आईपीएल 2024 18 62
उस्मान खान कैस अहदम पीएसएल 2023 18 54
कैमरून डेलपोर्ट टॉम कुरेन टी20 ब्लास्ट 2019 15 53
विराट कोहली उमेश यादव आईपीएल 2013 17 52
हाशिम अमला लसिथ मलिंगा आईपीएल 2017 16 51
पंत के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिषभ पंत ने एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ बतौर बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह दुनिया में किसी भी टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन नहीं है, बल्कि किसी खिलाड़ी द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का पहला उदाहरण है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited