IPL 2024, DC vs LSG Pitch Report, Weather: दिल्ली-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, DC vs LSG Pitch Report And Arun Jaitley Stadium Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (14 May 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम।

IPL 2024, DC vs LSG Pitch Report

दिल्ली कैपिटल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज होगा अहम मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा मैच

IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs LSG (Lucknow Super Giants) Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आयोजित होने जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2024 प्लेऑफ की दौड़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो उनके सामने लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जीत होगा तभी आगे की कुछ उम्मीदें बचेंगी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापसी करेंगे जो पिछले मैच में प्रतिबंध की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मैच काफी अहम है तो उससे पहले जान लेते हैं कि अब तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है और अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में उनकी स्थिति क्या है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उनको 6 मैचों में जीत मिली है जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जिसने अब तक 12 मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की है और उतने ही मुकाबलों में उन्हें हार भी मिली है। इसके साथ ही वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कैसी रहेगी पिच और कैसा है दिल्ली के मौसम का हाल।

DC vs LSG Dream11 Prediction Today: आज के दिल्ली-लखनऊ मुकाबले की शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखिए

दिल्ली कैपिटल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs LSG Pitch Report)

आज आईपीएल 2024 का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यहां पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होना तय है और गेंदबाजों को हर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज से संभलकर रहना होगा। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक होते हैं और दिल्ली के मैदान पर ऐसे में चौके-छ्ककों की बौछार देखने को मिल सकती है। अब तक इस मैदान पर आईपीएल 2024 में 4 मुकाबले हुए हैं और सभी मैचों की सभी पारियों में आंकड़ा दो सौ रन तक जा पहुंचा है। ऐसे में टीम पहले बल्लेबाजी करे या लक्ष्य का पीछा करे, उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि ये पिच पूरे मैच में एक ही जैसा बर्ताव करती नजर आ रही है। बॉलर्स की बात करें तो हमेशा से दिल्ली की पिच पर तेज गेंदबाजों ने ज्यादा प्रभावित किया है, लेकिन जब मैदान पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर्स मौजूद रहेंगे तो उनके खाते में भी कुछ विकेट आना तय हैं।

DC vs LSG: आज दिल्ली और लखनऊ में कौन है जीत का प्रबल दावेदार? यहां जानिए विनिंग प्रेडिक्शन

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)

देश की राजधानी दिल्ली का मैदान आज आईपीएल 2024 में अपने पांचवें मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में यहां का मौसम भी जान लेते हैं क्योंकि पिछली रात ही कोलकाता-गुजरात का मुकाबला अहमदाबाद में बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिस वजह से गुजरात की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। आज दिल्ली में सुबह से अच्छी धूप खिली है और दिन में ऐसा ही गर्म मौसम रहने के आसार हैं। यहां शाम को जब मैच होगा तो उमस ज्यादा नहीं होगी लेकिन गर्मी शाम को भी कम परेशान नहीं करेगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेंः हरभजन और कैफ ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचेंगी

दिल्ली और लखनऊ की टीमें (DC and LSG Squads)

दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, सुमित कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स, डेविड वार्नर, झाय रिचर्डसन, एनरिक नोर्किया, यश धुल, मिशेल मार्श, रिकी भुई और रसिख सलाम।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, काइल मायर्स, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, नवीन-उल-हक और अर्शिन कुलकर्णी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited