IPL 2024, DC vs RCB Pitch Report, Weather: दिल्ली-बेंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IPL 2024, DC vs RCB Pitch Report And M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (12 मई 2024) दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मेहमान दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के लिए जीत जरूरी है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार रात को खेले जाने वाले मुकाबले में कैसा होगा पिच का हाल और आज कैसा होगा बेंगलुरू के मौसम का हाल।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • रविवार को खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला
  • आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी भिड़ंत
  • बेंगलुरू में रविवार शाम है बारिश की संभावना

IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होने वाली है। बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मैच में आरसीबी की कप्तानी फॉफ डुप्लेसी(Faf du Plessis) कर रहे हैं। वहीं दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) संभाल रहे है। ये मुकाबला बेंगलुरू के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला मेजबान आरसीबी और मेहमान दिल्ली दोनों के लिए करो या मरो का है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। जो टीम इस मुकाबले को गंवाएगी उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे तकरीबन बंद हो जाएंगे हालांकि आरसीबी के लिए ये जीत ज्यादा जरूरी है क्योंकि उसके खाते में 12 मैच में केवल 5 जीत है। वहीं दिल्ली 12 में से 6 मैच जीत चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार शाम कैसी रहेगी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और बेंगलुरू के मौसम का हाल?

अंक तालिका में नजर डालें तो आरसीबी की टीम 12 मैच में 5 जीत और 7 हार के बाद अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ पांचवें स्थान पर। आरसीबी का नेट रन रेट 0.217 का है वहीं दिल्ली कैपिटल्स का -0.316। आरसीबी की टीम विजय रथ पर सवार है। पिछले पांच मैच में से 4 में उसे जीत मिली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर बेंगलुरू में देखने को मिलेगी। दोनों टीमें किसी भी सूरत में इस मुकाबले को नहीं गंवाना चाहेगी। अगर आरसीबी को इस मैच में हार मिलेगी तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बेंगलुरू पिच रिपोर्ट (DC vs RCB Pitch Report)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का अंबार लगता है। इस मैदान पर आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले एक मैच में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बना तो किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। लेकिन इसके अलावा इस मैदान पर खेले गए चार मैच में कोई टीम 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। चिन्नास्वामी की पिच पर मौजूदा सीजन में गेंदबाजों को मदद मिली है। जहां आरसीबी ने गुजरात को 147 रन पर भी ढेर कर दिया। ऐसे में रविवार रात ये देखना रोचक होगा कि उस मुकाबले की तरह तेज गेंदबाजों को मदद करती है या नहीं।

End Of Feed