IPL 2024, DC vs RR Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच

आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। आज के मैच में दो युवा कप्तान के साथ-साथ दो विकेटकीपर की भी जंग होगी जो टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए खुद को साबित करेंगे। DC vs RR बेस्ट ड्रीम 11

IPL 2024, DC vs RR Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच

: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां इस सीजन दिल्ली का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। यहां खेले गए 3 मुकाबले में दो में दिल्ली को जीत मिली है जबकि एक मुकाबले उसे गंवाना पड़ा है। दिल्ली ने इस मैदान पर दोनों जीत डिफेंड करते हुए हासिल की है।टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ-साथ जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) से सभी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। उधर, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके स्टार ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर सबकी निगाहें रहेंगी।

BAN vs ZIM 3rd T20 Dream 11 Prediction

DC vs RR पिच रिपोर्टदिल्ली की पिच खास तौर से बल्लेबाजों के लिए मददगार है और साथ ही साथ इस मैदान की बाउंड्री भी छोटी है। इस पिच पर गेंदबाजों को थोड़ी कम मदद मिलती है। इसीलिए, यहाँ पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करके टारगेट चेज करना चाहेगी।

DC vs RR टाटा आईपीएल मैच डिटेल
मैचDC vs RR (मैच नंबर 56)
स्थानArun Jaitley Stadium, नई दिल्ली
तारीख7 मई, 2024
समयशाम 7.30 बजे IST
लाइव स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा ऐप

DC vs RR फैंटेसी टिप्स(DC vs RR Fantasy Cricket Tips)मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में खलील अहमद, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप अपनी Dream11 टीम में ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ियों को भी रख सकते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (DC , RR in Points Table)

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान की टीम 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है वहीं दिल्ली की टीम 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है। दिल्ली ने अब तक खेले गए 11 मैच में 5 जीत दर्ज की है तो राजस्थान ने 10 मैच में 8 जीत दर्ज की है। दोनों टीम पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। दिल्ली को कोलकाता ने 7 विकेट से हराया था तो राजस्थान को आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी।

दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग और बॉलिंग (Delhi Batting and Bowling Analysis)

दिल्ली की बैटिंग और बॉलिंग की बात करें तो पिछले कुछ मैच से दोनों अच्छा कर रही है। बैटिंग में जहां कप्तान ऋषभ पंत सहित ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क जैसे बल्लेबाज का दम दिख रहा है तो वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अच्छा काम किया है। मुकेश कुमार इस सीजन अपनी रंग में नहीं दिख रहे हैं। इसके बावजूद टीम अच्छा कर पा रही है। पृथ्वी शॉ का फॉर्म चिंता का कारण रही है, लेकिन मैकगर्क ने टीम को इस मुश्किल से अच्छे से निकाल लिया है।

राजस्थान की बैटिंग और बॉलिंग (Delhi Batting and Bowling Analysis)

राजस्थान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों कमाल कर रही है। यही कारण है कि इस सीजन टीम केवल 2 मुकाबला हारी है और 16 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है। अब टीम की नजर टॉप-2 में फिनिश करने पर है जिससे कि उन्हें फाइनल खेलन के दो मौके मिले। राजस्थान के टॉप-4 बल्लेबाज फॉर्म में हैं। सब बारी-बारी से रन बना रहे हैं, लेकिन रियान पराग कंसिसटेंट रहे हैं और वह अपनी टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट लगातार अच्छा कर रहे हैं। पिछले मैच को छोड़ दें तो युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है। दोनों टीम के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच से पहले आइए ड्रीम इलेवन टीम चुनते हैं।

DC vs RR हेड-टु-हेड रिकॉर्डदिल्ली और राजस्थान ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 28 आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने 13 और राजस्थान ने 15 जीते हैं। रॉयल्स के खिलाफ डीसी का अब तक का उच्चतम स्कोर 207 रहा है, जबकि दिल्ली के खिलाफ आरआर का उच्चतम स्कोर 222 है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से 3 में राजस्थान ने जीत हासिल की है। इसी साल 28 मार्च को DC और RR के बीच भिड़ंत हुई थी। राजस्थान के रियान पराग ने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। आरआर ने पहली पारी में 185/5 का स्कोर बनाया था, जबकि DC की पारी 173/5 पर समाप्त हो गई थी।

दिल्ली और राजस्थान की ड्रीम इलेवन टीम (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream 11 Team)

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जोस बटलर

बैटर- जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली और राजस्थान की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- यशस्वी जायसवाल

उप-कप्तान- ऋषभ पंत

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11 टीम ( RR vs DC Dream 11 Prediction Match 56th )विकेटकीपर- संजू सैमसन, जोस बटलर, ऋषभ पंत.

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स.

ऑलराउंडर- रियान पराग, अक्षर पटेल.

गेंदबाज- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट.

कप्तान- जैक फ्रेजर मैकगर्क

उप-कप्तान- ट्रेंट बोल्ट.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11 टीम ( Dream11 Best For RR vs DC Today Match)विकेटकीपर- संजू सैमसन, जोस बटलर, ऋषभ पंत.

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स.

ऑलराउंडर- रियान पराग, अक्षर पटेल.

गेंदबाज- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट.

कप्तान- जोस बटल

उप-कप्तान- ऋषभ पंत

डीसी बनाम आरआर इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्टदिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: कोहलर-कैडमोर, जोस बटलर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन

DC vs RR Playing 11

DC playing 11 Today Matchडेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश यादव।

RR Playing 11 Today Matchयशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited