IPL 2024, DC vs RR: संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने

IPL 2024, DC vs RR, Sanju Samson Fifty: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर तूफानी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसी अर्धशतक के साथ वे मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।

संजू सैमसन। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, DC vs RR, Sanju Samson Fifty: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। इसी अर्धशतकीय पारी की बदौलत संजू सैमसन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक तगड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वे मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 222 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इस बीच संजू सैमसन अंपायर से विवादास्पद आउट को लेकर भिड़ गए।

इन टीमों के खिलाफ जड़ चुके हैं अर्धशतक

दिल्ली से पहले संजू सैमसन आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। सैमसन ने पहला अर्धशतक लखनऊ के खिलाफ जड़ा था। इस दौनान उन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 69 रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 68 रन और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 71 रन की नाबाद पारी खेली थी।

राजस्थान के टॉप स्कोरर बने सैमसन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सैमसन ने आईपीएल के मौजूदा आईपीएल में 450 से अधिक रन बनाने चौथे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 11 मैचों में 165.71 की स्ट्राइक रेट से 464 रन बना लिए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में और अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं।

End Of Feed