दिल्ली हैदराबाद के बीच मैच

आईपीएल के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियार लीग (IPL 2024) के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह सीजन का पहला मुकाबला होगा। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि हैदराबाद के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। हैदराबाद की नजर जीत के चौके पर है। टीम को 6 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 199.21 की स्ट्राइक रेट से और 63.25 की औसत से 253 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर के साथ ओवरऑल 7वें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली के लिए कप्तान रिषभ पंत टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। पंत ने 7 मैचों में 156.71 की स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से कुल 210 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं।

गेंदबाजी में खलील का दबदबा

आईपीएल के 17वें सीजन में गेंदबाजी में दिल्ली के खलील अहमद टीम के लिए लगातार विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने 7 मैचों में 8.17 की इकोनॉमी में 10 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। वहीं, हैदराबाद के पैट कमिंस कप्तानी पारी खेल रहे हैं। वे 6 मैचों में 7.87 की इकोनॉमी में 9 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं।

End Of Feed