IPL 2024, DC vs SRH Pitch Report, Weather: दिल्ली-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024, DC vs SRH Pitch Report And Arun Jaitley Stadium Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (20 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं कि मौजूदा सीजन में पहली बार दिल्ली के मैदान पर होने जा रहे मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

IPL 2024, DC vs SRH Pitch Report

दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा सीजन में अपने घर पर पहला मैच खेलेगी
  • मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा

IPL 2024, DC (Delhi Capitals) vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच आयोजित होगा। इस मैच की खास बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स लंबे समय बाद इस सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी घर वापसी होगी जो बहुत लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेलने उतरेंगे। आज के मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत होंगे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी।

आईपीएल 2024 में आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 अंक लेकर अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में छठे पायदान पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अब बताते हैं कि आज जब दिल्ली और हैदराबाद की टीमें टकराएंगी तो पिच कैसी होगी और आज कैसी होगी दिल्ली के मौसम की स्थिति।

दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (DC vs SRH Pitch Report)

आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का रोमांचक मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर मौजूदा सीजन का पहला मैच खेला जा रहा है। दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। इस विकेट पर रनों की बारिश होना तय मानी जाती रही है। अब तक आईपीएल इतिहास में 84 मैचों की मेजबानी कर चुके दिल्ली के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां का सर्वाधिक स्कोर दिल्ली कैपिटल्स टीम के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं सबसे कम स्कोर भी मेजबान टीम के नाम ही दर्ज है जब 2013 में चेन्नई की टीम ने उनको 83 रन पर समेटा था। इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा दिल्ली की टीम ने पिछले साल बैंगलोर के खिलाफ किया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने 187 रनों के लक्ष्य का हासिल किया था। बल्लेबाजों के अलावा यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है क्योंकि पिच पर काफी उछाल हमेशा से रहा है।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)

दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज होने वाला मैच देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है। ऐसे में यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। दिल्ली में आज दिन भर अधिकतर समय तेज धूप रहेगी और कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही भी इस गर्मी को कम नहीं करने वाली। आज दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं और उमस काफी कम रहेगी। तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

दिल्ली और हैदराबाद की टीमें (DC and SRH Squads)

दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क और ललित यादव ।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा और उपेंद्र यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited