Delhi Capitals IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी से टीम को मिलेगा बूस्टर डोज, क्या है दिल्ली की ताकत और कमजोरियां, यहां देखें

Delhi Capitals Team, Strenght and Weekness: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उतरेंगी। पंत की टोली एक बार फिर विरोधी टीमों को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले जान लेते हैं कि दिल्ली की टीम ताकत और कमजोरी क्या है?

दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

Delhi Capitals, Rishabh Pant Comeback: दिल्ली कैपिटल्स का सपना आईपीएल के 17वें सीजन में पूरा हो सकता है। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी से टीम न केवल मजबूत हुई है, बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ा है। दिल्ली कैपिटल्स टीम (दिल्ली डेयरडेविल्स) पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ एक बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और उसमें भी टीम को हार का सामना पड़ा है।

कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी करने को तैयार हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 मार्च को अपने पहले गेम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स की ताकत, कमजोरियां पर नजर डालते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी लाइनअप अच्छी खासी है। ऋषभ पंत के वापसी से टीम और भी मजबूज हो गई है। इसके अलावा उनके बल्लेबाजी लाइनअप में कप्तान ऋषभ पंत के अलावा डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ के मिचेल मार्श बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर की जोड़ी अक्षर पटेल और कुलदीप यादव गेंद से तहलाक मचाने के साथ बल्ले से भी टीम के लिए रन बटौरने का काम करेंगे। पिछले साल बिना ऋषभ पंत के टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस बार टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर विरोधियों को चकमा दे सकते हैं।

End Of Feed