Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर
IPL 2024, Delhi Capitals Squad, Lizaad Williams To Replace Harry Brook: इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल 2024) में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर लिजाड विलियम्स के साथ दिल्ली की टीम ने 50 लाख रुपये का करार किया है। वो टीम में हैरी ब्रुक की जगह लेंगे जो टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

लिजाड विलियम्स (Instagram)
- आईपीएल 2024 में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री
- दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए लिजाड विलियम्स
- हैरी ब्रुक की जगह लेंगे लिजाड विलियम्स
गौरतलब है कि इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने अपनी दादी के निधन के बाद अचानक आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने ब्रुक की भरपाई के लिए लिजाड विलियम्स को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया और उनके साथ करार किया।
ये भी पढ़ेंः मुंबई के खिलाफ दिल्ली से कहां हो गई चूक, कप्तान पंत ने बताई वजह
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैरी ब्रुक के अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी थे लेकिन एनगिडी ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया था क्योंकि वो अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे। अब लिजाड विलियम्स दिल्ली के पेस अटैक में एनगिडी की भरपाई कर सकते हैं।
कौन हैं लिजाड विलियम्स (Who Is Lizaad Williams)
दक्षिण अफ्रीका के 30 वर्षीय लिजाड विलियम्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1993 को व्रेडेनबर्ग में हुआ था। उन्होंने 83 टी20 मैचों में 19.76 की औसत से 106 विकेट लिए हैं। वहीं वो दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 11 टी20 मैचों में 16 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वो 2 टेस्ट मैचों में 3 विकेट और 4 वनडे मैचों में 5 विकेट भी ले चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय आईपीएल 2024 में बेहद खराब दौर से गुजर रही है। उन्होंने अब तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से वो सिर्फ एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतने में सफल रहे हैं। पिछले दो मैचों में उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका (
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited